पूज्य सिंधी पंचायत कश्यप कॉलोनी स्थित सिंधूधाम गुरुद्वारा में अत्यंत हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण किया गया पंचायत के अध्यक्ष जगदीश जज्ञासी ने बताया पंचायत द्वारा पहली बार ध्वजारोहण करने से समाज में खुशी व्याप्त है एवं छोटी कन्या एवं वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता सी.एम. माखीजा द्वारा ध्वज फहराया गया एवं राष्ट्रगान के बाद मिठाइयां बांटी गई इस अवसर पर पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के आध्यक्ष धनराज आहूजा,सेंट्रल पंचायत महिला विंग की पूर्व अध्यक्ष राजकुमारी मिहानी एवं अनेक सदस्य तथा महिला विंग एवं युवा विंग के अनेक सदस्य शामिल हुए.