बिलासपुर : मतदाता जागरूकता कार्यक्रम ‘‘स्वीप’’ के तहत शासकीय हाई स्कूल सेंदरी में बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उत्साह के साथ इस अभियान में शामिल हुए। शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खम्हरिया में स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्राचार्य श्री बलराम यादव, सांस्कृतिक प्रभारी श्री राजन दानिश तथा अन्य शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे। हाई स्कूल मोपका में भी छात्रों के मध्य वाद विवाद प्रतियोगिता रखी गई, जिसमंे छात्र-छात्राओं ने पक्ष एवं विपक्ष में अपने विचार रखंे। गौरतलब है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में आगामी निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए स्कूलों सहित विभिन्न स्थानों में स्वीप के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।