संत मोहन लाल ठाकुर के करकमलों से (झूलण जी महिमा) एल्बम का विमोचन

नागपुर : झूलेलाल वेलफेयर सोसायटी बिलासपुर के तत्वाधान में 26 अगस्त को नागपुर के संत श्री मोहनलाल ठाकुर के करकमलों से राज केशवानी के एल्बम “झूलण जी महिमा” भाग-2 रिलीज किया गया
समिति के प्रमुख सेवादारी जगदीश हरद्वानी, सेवक राम वाधवानी.नानक नागदेव,किशनचंद रामानी,रुपचंद डोडवानी ,प्रीतम दास नागदेव, इंद्रलाल गंगवानी, मुरली मलघानी, राजकुमार मनचंदा, जगदीश जज्ञासी, विजय दुसेजा, विजय हरियानी, उत्तम बोधवानी.
इस अवसर पर समाज के लगभग सभी वार्ड के अध्यक्षों ने मोहनलाल ठाकुर जी से आशीर्वाद प्राप्त किया और आज केशवानी को अपनी शुभकामनाएं दी
जिसमें प्रमुख रूप से डीडी आहूजा रूपचंद डोडवानी रामचंद्र लालवानी रामचंद्र नागवानी, आनंद देसर बृजलाल नागदेव कविता चिमनानी टिंकल आहूजा दीपा आहूजा महेश पमनानी नगर विधायक श्री शैलेश पांडे जी ने भी इस अवसर पर संत जी का आशिर्वाद लिया
बिलासपुर नगर के सुप्रसिद्ध कलाकार मल्टी आर्टिस्ट राज केशवानी ने भी “झूलण जी महिमा” के 50 भजनों का नान स्टॉपेज एल्बम तैयार किया है जिसका विगत दिनों पहला भाग रिलीज किया जा चुका है, सिंधी समाज के सुप्रसिद्ध गायक, गीतकार, संगीतकार राज केशवानी श्री झूलेलाल चालीहा महोत्सव के उपलक्ष्य मे सिंधी समाज को 50 सिंधी भजनों का एक गुलदस्ता भेंट कर रहे जो आर.के.प्रोडक्शन बिलासपुर के द्वारा रिलीज हुआ

सिंधी समाज के पारंपरिक भजनों के संग्रह के साथ- साथ इसमें कुछ नए भजन भी शामिल किए गए है
इस एल्बम का नाम (झूलण जी महिमा) नॉन स्टॉप 2023 रखा गया है जिसके निर्माता
रायपुर शहर के श्रद्धालु माधव दास भोजवानी जी और सहनिर्माता राजा सलामतानी की ओर से सिंधी समाज को समर्पित करने हेतु बनवाया गया है
जिसे बिलासपुर के सुप्रसिद्ध गायक राज केशवानी जी ने गाया है और इनका साथ दिया राधिका सिदारा, और रजनी कमलानी ने
इस एल्बम के कुछ नए गीतों की रचना स्वयं राज केशवानी ने की है जैसा की जानकारी है की इसके पूर्व भी राज केशवानी सिंधी सुपरहिट फिल्म (लखी मुहिंजो लखन में) के सफल गीतकार, संगीतकार की भूमिका अदा कर चुके है सिंधी समाज में इनके पूर्व में भी अनेक गीत अलग- अलग कंपनी से रिलीज हो चुके है.
साउंड रिकॉडिंग सत्या वैष्णव एवम् मिक्सिंग मास्टरिंग नीरज वर्मा ने की है

संगीत राज केशवानी एवम् संगीत संयोजन शिवा नायडू, रूपेश मेश्राम ने किया है विशेष सहयोग हर्ष मनोज केसवानी, साई बलराम कावरानी, ट्विंकल आडवाणी,विजय दुसेजा, जगदीश जज्ञासी जी ने किया है.इस नए एल्बम के लिए भारतीय सिंधु सभा की राष्ट्रीय महामंत्री विनीता भावनानी, अध्यक्ष गरिमा शाहनी, डी.डी.आहूजा, रेखा आहूजा ,गोलू पंजवानी बिलासपुर से एवम् तुलसी सेतिया ,किशोर लालवानी, सुरेश जज्ञासी ,कंचन जज्ञासी ने नागपुर शहर से राज केशवानी को शुभ कामनाएं प्रेषित की ।