अखंड दिव्य ज्योत, बहराणा साहब एवं संजीव झांकिया के साथ निकली शोभायात्रा….

बिलासपुर-: श्री झूलेलाल वेलफेयर सोसाइटी, द्वारा वरुणदेव अवतार सांई झूलेलाल जी का चालिहा महोत्सव श्रद्धा भक्ति आस्था, उत्साह उमन के साथ हुआ समापन…
श्री झूलेलाल वेलफेयर सोसाइटी के प्रमुख सलाहकार रूपचंद डोडवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि…..
श्री झूलेलाल चालिया महोत्सव का प्रारंभ 19 जुलाई को अखंड दिव् ज्योत प्रज्जवलित कर हुआ महोत्सव में प्रतिदिन प्रातः 8:30 बजे गायत्री परिवार के पंडित, श्री ऋषि पटेल के द्वारा हवन यज्ञ संपन्न हुआ एवं प्रतिदिन सुबह शाम साईं झूलेलाल जी की आरती अरदास के साथ भोग प्रसाद वितरण, प्रति शुक्रवार समाज के पंडित श्री जगदीश महाराज के द्वारा हवन यज्ञ एवं संध्या महआरती के साथ
प्रीति शुक्रवार रविवार के साथ ही महोत्सव में अंतिम लगभग 10 दिनों तक प्रतिदिन आम भंडारे का आयोजन किया गया , महोत्सव में अनेक धार्मिक आयोजनों के साथ 40 दिनों तक संत महात्माओं के सत्संग एवं प्रवचन, साप्ताहिक भागवत कथा के साथ अनेक धार्मिक आयोजन हुए, जिसमें प्रतिदिन श्रद्धालु भक्तों के द्वारा हवन कुंड की परिक्रमा कर एंव मनोकामना दीप जलाकर एवं दिव्य जोत के दर्शन, लाभ कर अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना करने के लिए प्रतिदिन, भक्तों का तांता लग रहा, महोत्सव के दौरान कई श्रद्धालु भक्तों के द्वारा 40 दिन 25 दिन 21 दिन 11 दिन 5 दिन के उपवास की भी परंपरा का पालन किया।
महोत्सव के आज 41वे दिन समापन दिवस पर

दोपहर 11:30 बजे से भुसावल से पधारे भाई किशोर कारडा, अमर जज्ञा, नागपुर से पधारे भाई नंदलाल हरदवानी, के मार्गदर्शन एवं सानिध्य में श्री झूलेलाल वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों एवं समाज के गणमान्यजनों ने , पूज्य श्री बहराणा साहब की श्रद्धा भक्ति , आस्था के साथ पूजा अर्चना की गई,!
इस अवसर पर भाई किशोर कारडा, एवं अमर जज्ञा एवं भुसावल की सुप्रसिद्ध झूलेलाल म्यूजिकल पार्टी ने शानदार सांई झूलेलाल जी के भजनों की भक्ति पूर्ण प्रस्तुति दी ,
बहराणा साहब , दिव्य ज्योत भक्ति भाव से आरती पल्लव पहनकर, सर्व धर्म समाज के सुख समृद्धि , खुशहाली , आपसी भाईचारे , विश्व कल्याण के लिए, एवं सभी के सुख समृद्धि स्वस्थ एवं निरोगी काया की मंगल कामना करते हुए पल्लव पहनकर सांई झूलेलाल से आराधना की गई।

तत्पश्चात दोपहर 2:00 बजे पूज्य सिंधी पंचायत हेमूनगर बंधवापारा से भव्य
शोभायात्रा निकाली गई जिसमें 40 दिन से प्रज्वलित अखंड दिव्य ज्योत पुज्य बहराणा‌ साहब एवं, भगवान बाबा भोलेनाथ की सजीव झांकी के साथ, एक रथ पर सवार सही झूलेलाल जी की संजीव झांकी के साथ, डी.जे के धुन पर बज रहे सांई झूलेलाल जी के भजनों के मध्य शोभा यात्रा का शुभारंभ समाज के गणमान्य जनों की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ, शोभायात्रा ,पुराना पावर हाउस, गुरु नानक चौक, से तोरवा बस्ती ,होते हुए जगमाल चौक दयालबंद ,गांधी चौक, जूना बिलासपुर ,संत कंवरराम कपड़ा मार्केट ,गोल बाजार, प्रताप चौक, पुराना पुल से ,सरकंडा, महामाया चौक ,नेहरू चौक,अमर शहीद हेमू कालानी चौक, मंदिर चौक ,होते हुए धन गुरु नानक दरबार से सिंधी कॉलोनी पंचायत भवन में शोभायात्रा का समापन हुआ। शोभायात्रा का, पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत पूज्य सिंधी सभी वार्ड पंचायतों, सेंट्रल पंचायत युवा विंग, के अलावा भी जगह-जगह सर्वधर्म समाज के लोगों ने , दिव्यज्योति का दर्शन एवं बहराणा साहब की पूजा अर्चना एवं माथा टेक कर झूलेलाल जी से अपने परिवार के सुख समृद्धि खुशहाली के लिए मंगल कामना की गई,। शोभायात्रा में शामिल भक्त जनों साईं झूलेलाल जी के जयकारों, चल रहे जिससे पूरे नगर में भक्तिपूर्ण माहौल बना हुआ था। शोभायात्रा समापन पश्चात

दिव्य ज्योत ,बहराणा साहब, तिफरा स्थित तलाब , विधि विधान से पूजा अर्चना कर भक्ति श्रद्धा उत्साह उमंग के साथ बाहर आने साहब एवं दिव्य ज्योत को तराय गया , एवं बरनी साहब का विसर्जन किया गया इस अवसर पर महोत्सव के दौरान कई श्रद्धालु भक्तों ने 40 दिन 21 दिन 11 दिन और 5 दिन का उपवास भी रखा था जिन्होंने जितने जितने दिन का उपवास रखा था उतने घर से बनाकर लाए गए दियो को जलाकर सरोवर में लकड़ी, या थर्मोकोल के पाटो पर रखकर जब दिओ को तराय तो वहां एक मनोरम दृश्य बन गया। भक्तजनों ने श्रद्धा भक्ति आस्था, उत्साह उमंग के साथ पूजा अर्चना कर अखा पहनकर, सभी ने सुख समृद्धि, स्वस्थ , निरोगी काया के लिए झूलेलाल जी से आराधना की इस अवसर पर सर्वधर्म समाज एवं विश्व कल्याण की मंगल कामना की गई।
आज की शोभायात्रा को सफल बनाने में श्री झूलेलाल वेलफेयर सोसाइटी के सभी सेवादारी अध्यक्ष जगदीश हरदवानी, रूपचंद डोडवानी, प्रीतमदास नागदेव, नानक नागदेव,मुरली मलघानी, जगदीश जज्ञासी, राजकुमार मनचंदा विजय हरयानी, इंद्र गंगवानी, उत्तमचंद बोदवानी, हरदास आसवानी, गोपी ठारवानी, फेरु आडवानी, प्रकाश आडवानी, भाई साहब अमरलाल वाधवानी, सेवक वाधवानी, गन्नू चावला,विजय दुसेजा, राज केसवानी, महिला विंग से सरिता डोडवानी लता हल्द्वानी, दिव्या चावला, मधु हिंदुजा, रेशमा मेंहानी, ज्योति हरयानी कंचन रोहरा, ज्योति नागदेव के साथ ही समाज के गणमान्य जनो का सराहनीय सहयोग रहा ‌

आज की शोभायात्रा में हेमू नगर पंचायत के अध्यक्ष ओम जीवनानी, जीवत रोहरा, मोहन जैसवानी, बिरादरी पंचायत से सुरेश सिदारा, घनश्याम गिदवानी, नरेंद्र नागदेव, ,,यदुनंदन नगर पंचायत से आनंद देसर नरेश मूलचंदानी, तोरवा पंचायत से भाईसाहब ग्वालदास,मोतीराम गंगवानी पी.एन बजाज, किशोर गेमनानी, नारायणदास उभरानी, श्यामलाल थावरानी, निम्मा जीवनानी, विजय छुगानी, भगवानदास विधानी, रूपचंद धामेचा,सुनील आहूजा, शिव धामेचा, जूना बिलासपुर पंचायत से आनंद लालवानी मोहनलाल चांदवानी, नंदलाल पुरी राकेश चौधरी,पुरुषोत्तम हरिरामानी, जगदीश प्रितवानी, श्री चंद टहल्यानी, ग्वालू पाहुजा, हीरालाल सिदारा, सरकंडा पंचायत, महेश पमनानी राजू धामेचा, शंकर मनचंदा, दयानंद तीर्थनी, शहुद हेमू कालानी चौक पर युवा विंग, से सुनील लालवानी अजय भीमनानी, नीरज जज्ञासी, विशाल पमनानी, विनोद लालचंदानी, विनोद जीवनानी,बंटी पमनानी गोविंद तोलानी, श्री धन गुरु नानक दरबार के द्वारा भाई साहब श्री मूलचंद नारवानी, डॉक्टर हेमंत कलवानी, मनीष लाहोरानी ,श्री चंद दयालानी, सुरेश वाघवानी, शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया।
महोत्सव को सफल बनाने में, श्री झूलेलाल वेलफेयर सोसाइटी के सभी सदस्यों, पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत, सेंट्रल पंचायत युवा विंग,महिला विंग, नगर की सभी 15 पूज्य सिंधी वार्ड पंचायतें, सभी सामाजिक संगठनों समाज वरिष्ठजनो के सराहनीय सहयोग से भव्य रूप से संपन्न हुआ!!
श्री झूलेलाल वेलफेयर सोसाइटी के प्रमुख सलाहकार रूपचंद डोडवानी ने महोत्सव को सफल बनाने में दिए गए सहयोग के लिए सभी को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।