पूज्य सिंधी पंचायत आजाद नगर में झूलेलाल चालीहा महोत्सव 16 जुलाई से आरंभ हुआ था जिसका समापन 27 अगस्त को शाम को सिंधी धर्मशाला मसानगंज में बहराना साहिब की पूजा विधि विधान के करके किया गया।भाई भगवान दास दरबार के सेवादार भाई अमर रुपानी ने बताया कि चालीहा महोत्सव के समापन दिवस पर तिल्दा के अमित साई जी को बुलाया गया जिन्होंने बहराने साहिब की विधि विधान से पूजा करके चालीहा महोत्सव का समापन किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म के रक्षा करने के लिए जल के देवता वरुण देव ने झूलेलाल साई अवतार लिया था जब सिंध प्रांत के लोगो का मिरखा शाह बादशाह द्वारा जबरन धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था तब सभी हिन्दुओं ने दरयाशाह की शरण में जाकर उसको पुकारा तब 40 दिनों बात जल से झूलेलाल साई प्रगट हुए और जुल्मी राजा से प्रजा की रक्षा की तब से सिंधी समाज में झूलेलाल साई का चालीहा उत्सव मनाना प्रारंभ किया।इस अवसर पर पूज्य पंचायत के सभी अथितियो का शाल से सम्मान किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में आजाद नगर पंचायत,सिंधी युवा विंग,महिला विंग सहित दरबार साहिब के सेवादार का सहयोग प्राप्त हुआ
इस चालीहा महोत्सव में आम आदमी पार्टी से उज्जवला कराड़े एवम एनसीपी के निलेश विश्वास जी ने आकर झूलेलाल साई जी का आर्शीवाद प्राप्त किया।इस अवसर पर हमारे समाज के पत्रकार साथी विजय दुसेजा,कमल दुसेजा,टिंकल आडवाणी,विकास रोहरा,संजय ठाकुर जी का शाल श्री फल से सम्मान किया गया