महिला विंग के द्वारा मटकी फोड़ एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,,, हेमू नगर मै

बिलासपुर. भगवान श्री कृष्ण जी के अवतरण दिवस जन्माष्टमी का पर्व मथुरा वृंदावन में तो पूरे सप्ताह भर मनाया जाता है उसी का अनुसरण करते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी परव विभिन्न प्रतियोगिता कर मनाया जाता है इसी क्रम में पूज्य सिंधी पंचायत हेमू नगर महिला विंग द्वारा सिंधी पंचायत भवन में फैंसी ड्रेस व मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था कार्यक्रम के सर्वप्रथम भगवान श्री झूलेलाल जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया इस कार्यक्रम में करीब 70 बच्चों ने भाग लिया जो एक से बढ़कर एक वेशभूषा में मंच पर आकर अपनी प्रतिभा दिखाई जिसे देखकर निर्णायक मंडल भी सोचने पर मजबूर हो गए की प्रथम किसे देना द्वितीय किस देना सही होगा यह आयोजन 1 वर्ष से 10 वर्ष तक के बच्चों के लिए किया गया था एवं प्रवेश निशुल्क था

फैंसी ड्रेस में प्रथम प्रिंस रोहरा एवं गर्वित आहूजा, द्वितीय तानिया रायकेष तथा तृतीय डोयल केलवानी रहे इन सभी बच्चों को आकर्षक गिफ्ट देकर पुरस्कृत किया गया एवं अन्य सभी प्रतिभागी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया निर्णायक मंडल में श्रीमती नीलू गिदवानी एवं श्रीमती अनु आहूजा थी इस कार्यक्रम में श्रीमती विनीता भावनानी ,पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत की अध्यक्ष कविता मंगवानी, पूर्व अध्यक्ष राजकुमारी मिहानी, कंचन मलघानी के अलावा प्रिया रावलानी , कमला रायकेष, तथा पूज्य पंचायत के जीवत रोहरा, विनोद जीवनानी,नंदलाल पोपटानी, विकास खटवानी ,मोहन जेसवानी ,सांवल दास डोडवानी, राजू जेसवानी, विनोद रायकेष एवं पंचायत व महिला विंग के अनेक सदस्य उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से शालिनी जय सिंघानी ,नेहा प्रभात डोडेजा व कंचन वाटवानी ने किया