विधानसभा चुनाव के लिए सुपरस्टार अखिलेश पांडे ने अपना घोषणा पत्र जारी किया

बिलासपुर –::–विधानसभा चुनाव के लिए सुपरस्टार अखिलेश पांडे ने आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है इस घोषणा पत्र में उन्होंने टैगलाइन दी है ” नेता नहीं बेटा चाहि बिलासपुर के खोए सम्मान वापस चाहि”इस घोषणा पत्र में उन्होंने बिलासपुर को गड्ढा मुक्त बनाने ,युवाओं को रोजगार दिलाने ,गरीबों को मकान दिलाने, कलाकारों को सम्मान दिलाने, बिलासपुर में फिल्म सिटी एवं बिलासपुर के लिए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा ,अंतरराष्ट्रीय मैदान किसानों के लिए समृद्धि आदि विषयों को सम्मिलित किया है इस संदर्भ में जब हमने अखिलेश से बात की तब उन्होंने बताया कि बिलासपुर को अब युवा नेतृत्व की जरूरत है क्योंकि अभी तक जो भी विधायक बिलासपुर से हुए हैं उन्होंने बिलासपुर के लिए विशेष कुछ कार्य किया नहीं है जिससे कि बिलासपुर आज रायपुर से काफी पीछे हो गया है इसलिए अब बिलासपुर को एक सशक्त व्यक्तित्व की आवश्यकता है जो बिलासपुर के जनता की भावनाओं को समझे और उनकी उम्मीदों पर खरा उतर सके इसके अलावा अखिलेश ने कहा कि वह यह चुनाव जनादेश पर ही लड़ रहे हैं क्योंकि उन्हें जनता का पूरा साथ है.पिछले बार कंग्रेस बिलासपुर से जीती नहीं थी जनता ने भाजपा को हराया था क्योंकि कोई विकल्प नहीं था इसलिए बिलासपुर की जनता ने कांग्रेस प्रत्यासी को जिताया था किन्तु इस बार अखिलेश पांडे तीसरे विकल्प के रूप में उभर रहे है .बिलासपुर सामान्य शीट है और अभी तक कांग्रेस और भाजपा के शासन प्रणाली देख चुके है दोनों एक ही थाली के चट्टे बट्टे है इसलिए अबकी बारी अलखिलेश की बारी