बिलासपुर. पूरे शहर में श्री कृष्ण भगवान के जन्माष्टमी का पर्व अत्यंत धूमधाम के साथ मनाया गया एवं अनेक जगह पूरे सप्ताह भर का भी कार्यक्रम का आयोजन होता रहा इसी क्रम में पूज्य सिंधी पंचायत कश्यप कालोनी स्थित सिंधुधाम गुरुद्वारा में भी महिला विंग द्वारा श्री जन्माष्टमी के छठवें दिवस कृष्ण भगवान की छठी का कार्यक्रम अत्यंत उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया गया.सर्वप्रथम श्री कृष्ण भगवान की डोली सजाई गई लड्डू गोपाल को उसमें में विराजमान कराया गया है उन्हें झूला झूलाते हुए अत्यंत उत्साह हर्षोल्लास के साथ भजन कीर्तन गाए गए तत्पश्चात नन्हे बच्चों द्वारा केक काटकर छठी कार्यक्रम संपन्न किया गया.इस अवसर पर गुरुद्वारा की प्रमुख सेविका भारती वाधवानी ने बताया की प्रत्येक वर्ष महिला विंग द्वारा अनेक धार्मिक आयोजन किये जाते है इसी क्रम में जन्माष्टमी पर्व के छठवें दिवस यह कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में मंजू नानवानी, नव्या वाधवानी, दिव्या चेलानी, लता आहूजा, आशा वलेचा, रुपल चांदवानी, वर्षा वाधवानी,भावना, बरखा भागवानी एवं महिला बैंक की अनेक सदस्य उपस्थित थी.