मां कलावती दुसेजा फाउंडेशन के द्वारा श्री कृष्ण भगवान की छठी मनाई गई

पूरे सप्ताह भर मनाए गए श्री कृष्ण भगवान के अवतरण दिवस जन्माष्टमी पर्व के छठवें दिवस छठी के रूप मे उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया गया जूना बिलासपुर स्थित मनोहर टॉकीज के पीछे सिंधी मोहल्ला में मां कलावती दुसेजा फाउंडेशन के द्वारा
आयोजित कार्यक्रम में भगवान श्री कृष्ण के चित्र पर माल्यार्पण कर नन्हे बालक गोविंद दुसेजा एवं नीरज दुसेजा द्वारा पूजा अर्चना कर के
केक काट कर रस्म अदा की गई. हर्षोउल्लास के साथ भजन कीर्तन किया गया सभी को प्रसाद वितरण किया गया इस अवसर पर.
भक्तजन व संस्था के सदस्य उपस्थित थे.