सेवा एक नई पहल ने किया मेधावी शिक्षको का सम्मान

प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी सामाजिक संस्था सेवा एक नई पहल ने बिलासपुर जिले के चारो ब्लॉक कोट , मस्तूरी , बिल्हा और तखतपुर क्षेत्र के दूरस्थ अंचल और बीहड़ इलाको वनाछादित बिन पहुंच मार्ग वाले विद्यालयों में अध्यापन कार्य के साथ साथ इतर एक्टिविटी और बाल विकास के लिए प्रयत्न शील शिक्षको का पूज्य पंचायत भवन सिंधी कॉलोनी में सम्मान पत्र , स्मृति चिन्ह , श्री फल व शाल देकर भाव भीन स्वागत वह सम्मान किया गया

         अतिथि की आसंदी से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला उद्योग संघ के युवा अध्यक्ष अनिल सलूजा जी ने कहा कि भविष्य में इस समारोह को राज्य स्तर का रूप देने का प्रयास संस्था द्वारा प्रयास किया जाए जिसमे शहर के प्रबुद्ध नागरिको का योगदान रहे ऐसा मेरे द्वारा व्यक्तिगत प्रयास रहेगा
             प्रख्यात सर्जन डा ब्रजेश पटेल जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकृति की 84 लाख योनियों में एक मानव ही है जो जीवन भर सीखता भी है सिखाता है और यह  मानव मात्र को प्रकृति का अमूल्य वरदान है
              विश्व के 180 देशों में सनातनी आध्यात्मिकता का प्रसार प्रचार कर रही संस्था आर्ट ऑफ लिविंग के बिलासपुर चेप्टर के वरिष्ठ प्रशिक्षक डा अजित मिश्रा जी ने शिक्षको से आग्रह किया कि आप विद्यार्थियों पर विषय का बोझ कम कर उसके मनो विज्ञान पर विशेष ध्यान दे  ~ पहले आध्यात्मिक ज्ञान उससे विज्ञान ही आधुनिक विकास का मार्ग प्रशस्त होता है
          पूज्य सिंधी पंचायत सिंधी कॉलोनी के अध्यक्ष राम लालचंदानी ने शिक्षा के साथ साथ नेतृत्व विकास व सामाजिक सद्भाव को वर्तमान की प्राथमिक आवश्यकता निरूपित की
       कार्यक्रम को संचालित करते हुए संस्था की संयोजिका व पूज्य सिंधी पंचायत महिला विंग की उपाध्यक्षा रेखा आहूजा जी ने कहा कि हमने यह सम्मान समारोह आज से 5 वर्ष पूर्व एक छोटे से गांव में 4 शिक्षको का सम्मान कर प्रारम्भ किया था जो आज चार ब्लॉकों के शिक्षको में गौरव का रूप ले चुका है
         समस्त अतिथियों और शिक्षक बंधुओ के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए संस्था के संयोजक माधव मुजुमदार ने कहा कि आपने अपना कीमती समय देकर हमारे समारोह को गरिमा मय बनाया इसके लिए संस्था सदेव आपकी आभारी रहेगी
    संस्था के पथ प्रदर्शक श्री मनोज आहुजा जी ने कहा कि शिक्षको का सम्मान समाज का सम्मान है और हमारी संस्था का उद्देश्य ही ग्रामीण जागरूकता व महिला स्वालंबन है 
   इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ओक्सीजन मेन राजेश खरे  , सतराम जेठमलानी

पूज्य सिंधी पंचायत राज किशोर नगर के भूतपूर्व अध्यक्ष सच्चा नंद मंगलानी, मनोज सीरवानी, विकास घई, महेन्द्र माखीजा, राम हिंदूजा, हरिकिशन गंगवानी, विकास रोहरा , विजय दुसेजा, जगदीश जिज्ञासी हरीश पृत्यानी तथा कार्यक्रम समन्वयक शिक्षक नारायण नायक , राज्य स्तरीय पर सम्मानित शिक्षक गण अंजुलता भास्कर , दीप्ति दीक्षित , राज्यपाल से पुरुस्कृत बलदाऊ सिंग श्याम तथा राष्ट्रपति से सम्मान प्राप्त रूबी हनीफी आर्ट ऑफ लिविंग परिवार से संभागीय शिक्षक को आर्डिनेटर धीरज श्रीवास्तव , धर्मवीर सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा