बिरादरी पंचायत विनोबा नगर मे गणपति बनाना सिखाया गया

हर साल की तरह इस साल भी बिरादरी पंचायत विनोबा नगर मे गणपति बनाना सिखाया गया हमारे धर्म शास्त्रओं मे मिट्टी को पवित्र ओर शुद्ध मना गया हैऐसी मान्यता है की इससे इच्छा पूर्ति भी जल्दी होती है ये इको फ्रेंडली भी होते है ।

इसी कड़ी में बिरादरी पंचायत में मिट्टी के गणेश बनाना सिखाया गया जिसमे बच्चों ओर महिलाओ ने उत्साह दिखाया बिरादरी पंचायत की अध्यक्ष नीलू गिड़वानी ने बताया आयोजन हम प्रतिवर्ष करते हैं यह सनातन संस्कृति को बढ़ावा देता है।

जिसमे प्रशिक्षण ट्विंकल आडवाणी ओर कोमल शर्मा ने दिया
कार्यक्रम को सफल बनाने में चांदनी तोलानी, हर्षा सुखवानी, रेखा भोजवानी, साधना मंधवानी अन्नू आहूजा, कनक मोटवानी, प्रिया हरयाणी, माया साबवानी,रेशमा तोलानी,भारती सचदेव, बरखा तोलानी,मुस्कान सामनानी, अंजलि , रत्न जग्गा का सहयोग रहा।
कार्यक्रम में सीख रहे टीचर का सम्मान किया गया अभी बच्चों ने मूर्तियां बनाकर खुशी जाहिर की वह ऐसे आयोजन के लिए नीलु गिडवानी ने सभी सदस्यों को बधाइयां दी।