बिलासपुर.नगर की सामाजिक संस्था सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम यूँ तो समय-समय पर अनेक सामाजिक एवं रचनात्मक कार्य करती आ रही है इसी क्रम में संस्था द्वारा सामूहिक जनेऊ संस्कार का कार्यक्रम भी आयोजन किया जा रहा है.विगत दिवस संस्था की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें इस संबंध में विस्तार से चर्चा की गई एवं सर्व समिति से यह निर्णय लिया गया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सामूहिक जनेऊ संस्कार का आयोजन किया जाएगा.संस्था के अध्यक्ष डॉ.हेमंत कलवानी ने बताया की 19 नवंबर रविवार को कार्यक्रम भक्त कंवरराम नगर स्थित सिंधी पंचायत भवन में आयोजित किया जाएगा संस्था के महामंत्री एवं प्रवक्ता अशोक हिंदूजा व जगदीश जज्ञासी ने सयुंक्त जानकारी देते हुए बताया की संस्था 21 बटुकों का उपनयन संस्कार करवाएगी जिसमें प्रत्येक बटुक के साथ 10 अतिथिगण शामिल होंगे इस कार्यक्रम में बैंड बाजे के साथ अत्यंत विधि विधान से मंत्रोच्चारण के द्वारा यह कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा इसके पश्चात सभी अतिथियों के लिए दोपहर स्वरूचि भोज का भी आयोजन किया गया है पंजीयन एवं नियमावली की जानकारी अतिशीघ्र दी जावेगी आज की इस बैठक में प्रमुख रूप से डॉ.रमेश कलवानी, नानक पंजवानी, प्रकाश जज्ञासी, नरेंद्र नागदेव, अशोक हिंदूजा, लक्ष्मण दयालानी, राजकुमार ठारवानी, सतीश लाल, श्री चंद दयालानी, कन्हैया आहूजा, राजकुमार संतवानी, झमनदास, प्रताप परवानी,रेवा रेलवानी, दयाराम लालवानी, भगवानदास, नरेश गेहानी, राजकुमार मनसुखानी एवं संस्था के अनेक सदस्य उपस्थित थे.