शहर के प्रतिभा शाली युवा आर्किटेक्ट जय जेठमलानी का पूर्व मंत्री छत्तीस गढ़ शासन माननीय अमर अग्रवाल जी ने एक भव्य व गरिमा मय आयोजन में स्मृति चिन्ह दे सम्मानित किया ~
सामाजिक संस्था सेवा एक नई पहल की संयोजिका रेखा आहुजा व माधव मुजुमदार तथा ऑक्सीजन में राजेश खरे ने जय को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की
आर्ट ऑफ लिविंग के ड्रिस्टिक्ट टीचर को आर्डिनेटर धीरज श्रीवास्तव व प्रशिक्षक डा योगेश कन्नोजे ने बधाई देते हुए कहा कि आर्ट ऑफ लिविंग के इस युवा साधक जय को इससे पहले भी उनके श्रेष्ठ कार्य सैली क लिए धार्मिक व सामाजिक मंच से सम्मानित किया जा चुका है।