सिंधी समाज का आयोजन:रोशनी सिंधु संगम का डांडिया धमाल 15 व16 अक्टूबर को

सनातन धर्म का पवित्र दुर्गा उत्सव के दौरान यह पर्व पूरे देश भर में अत्यंत हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ उत्साह पूर्वक मनाया जाता है इस दौरान पूरा देश मां की आराधना में लीन रहता है व अनेक सांस्कृति ,धार्मिक आयोजन किए जाते हैं जिसमें रास डांडिया प्रमुख रूप से अत्यंत उत्साह के साथ मनाया जाता है इस त्यौहार को सिंधी समाज भी बढ़ चढ़ के मानते हैं एवं इसी क्रम में रोशनी सिंधु संगम द्वारा सिर्फ सिंधी समाज के लिए ग्रैंड लोटस हाई टेक बस स्टैंड के पास तिफरा में शानदार पारिवारिक माहौल में रास डांडिया का आयोजन किया जा रहा है नवरात्रि के प्रथम ,द्वितीय दिवस 15 व16 अक्टूबर को दो दिवसीय आयोजित इस कार्यक्रम में देश के नामी गिरामी एंकर, सिंगर, बेस्ट आर्केस्ट्रा को बुलाया जा रहा है जो अपने मधुर स्वर एवं बेहतरीन बैंड पार्टी के कर्ण प्रिय संगीत से प्रतिभागियों को थिरकने पर मजबूर करेंगे.इस दौरान प्रतिभागियों को अनेक वर्गों में पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया जाएगा यह आयोजन सिर्फ सिंधी समाज के लिए किया जा रहा है जिसमें सिर्फ समाज के लोगों को ही प्रवेश दिया जावेगा , प्रवेश पास शीघ्र जारी कर वितरण किया जावेगा.इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दादा साहेब फाल्के पुरस्कार, ब्यूटी वर्ल्ड इंस्प्रेशन क्वीन अवार्ड आयरन लेडी से पुरस्कार प्राप्त डा.सपना कुकरेजा होंगी तथा आयोजन स्थल को अपनी मधुर स्वरों से सजाएंगी विख्यात सिंगर प्रिया ज्ञानचंदानी, दृष्टि जेसवानी, विकास उदासी एवं अपने बेहतरीन अदाकारी से समां को बांधकर रखने वाली एंकर सावी भगतानी शामिल होंगे.

विश्वनिय सूत्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में समाज के सभी वर्ग को ध्यान में रखते हुए यह आयोजन किया जा रहा है ताकि समाज की अधिक से अधिक जनता इस कार्यक्रम का आनंद ले सकें इसके साथ ही आयोजन स्थल पर “फूड जोन” अर्थात खान-पान की पूरी व्यवस्था सामान्य दरों पर उपलब्ध कराई जा रही है.पूर्ण पारिवारिक माहौल व सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया जा रहा है इस आयोजन के लिए पूज्य सिंधी पंचायत कश्यप कॉलोनी के अध्यक्ष जगदीश जज्ञासी, पूज्य सिंधी पंचायत भक्त कंवरराम नगर के अध्यक्ष रामलाल चादनी, समाजसेवी नारायण उभरानी, किशोर ग्वालानी, राम हिरवानी, पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के मोहन जेसवानी, यूवा विंग के पूर्व अध्यक्ष मनीष मूलचंदानी, सामाजिक कार्यकर्ता राजू धामेचा तथा अनेक लोगों ने अपनी शुभकामनाएं दी है.