बिलासपुर मॉरिशस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड अखिलेश पांडे ने जीता इससे पहले मुंबई फिल्म अवार्ड में बेस्ट एक्टर का अवार्ड अखिलेश पांडे ने जीता इससे पहले अखिलेश ने रियाद, शारजाह,एमिरेट्स इंडी फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एशियन फीचर फिल्म का अवार्ड जीत कर छत्तीसगढ़ी फिल्म किरण ने एक नया इतिहास लिख दिया है इस फिल्म ने अब तक 62 अवार्ड जीते हैं इसके अलावा साउथ कोरिया के डेगू इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल मे छत्तीसगढ़ी फिल्म किरण ने बेस्ट एशियन फीचर फिल्म का अवार्ड जीता इससे पहले पेसिफिक किंग इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल यूएई में छत्तीसगढ़ी फीचर फिल्म किरण के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड अखिलेश पांडे ने जीता था इससे पहले रोज इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में छत्तीसगढ़ी फीचर फिल्म किरण के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड अखिलेश पांडे ने जीता इससे पहले श्रीमठ फिल्म अवॉर्ड्स मे छत्तीसगढ़ी फिल्म किरण ने बेस्ट एशियन फीचर फिल्म का अवार्ड जीता था इससे पहले अखिलेश ने केरल में बेस्ट कांसेप्ट बांग्लादेश में बेस्ट एक्टर का भी अवार्ड जीता था इससे पहले उन्होंने नवादा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल व केरल के लवरी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी अवार्ड जीता है इस फिल्म ने अब तक 62 अवार्ड जीता है आपको बता दें इस फिल्म ने तंजानिया स्वीडन, सिंगापुर, मलेशिया, दुबई, यूएई, साउथ कोरिया, कुवैत, ओमान, सऊदी अरब ,ब्रिटेन ,अमेरिका एवं भारत के विभिन्न इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अवार्ड जीते हैं एवं ऑफिशियल सिलेक्शन पाया है अखिलेश ने बताया कि भविष्य में यह फिल्म और भी बहुत सारे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अवार्ड जीत सकते हैं इस फिल्म के कार्यकारी निर्देशक मुंबई के सावन वर्मा है इसमें संगीत व गायन सुनील सोनी ने किया है एवं गीतकार चंद्रप्रकाश है इस फिल्म मे मुख्य भूमिका अखिलेश पांडे संजय श्रीवास्तव किरण सिंह आरसी गुप्ता आनंद तांबे डॉक्टर आरती पांडे संजय दुबे डॉक्टर अरुण पटनायक डॉक्टर नत्थू लाल पटेल डॉ अंजू शुक्ला दिनेश सिंह राजपूत सोनू महंत मनोज ठाकुर सनी मनीष भटेजा आराध्या सिन्हा सोनल अग्रवाल दिशा सिंह राजपूत श्वेता दुबे सोनम दुबे अजय शर्मा एस विश्वनाथ राव दिनेश पांडे रामअवतार निर्मलकर सुमित दुआ चंचल सलूजा सुनील दत्त मिश्रा शैलेंद्र तिवारी भवर बंजारे मोनू रजक सत्येंद्र विशाल नीरज अतुल नरेंद्र चंदेल वीरेंद्र गहवई पंकज गुप्ते उमेश सिंह ठाकुर श्रेया दत्ता अमृतेश मिश्रा अमित तिवारी,आदित्य पांडे आरव पांडे काश्वी पांडे आदि ने निभाया है इस फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर मनमोहन पात्रे घनश्याम प्रोडक्शन मैनेजर अभिषेक गौतम व संपादन दरस विश्वकर्मा के द्वारा किया गया है