झुलेलाल मुक्तिधाम सिंधी कॉलोनी कस्तूरबा नगर में श्री श्याम लालचंदानी एल्डरमैन नगर निगम बिलासपुर के सहयोग निधि 11 लाख रुपयों से जीर्णशीर्ण चबूतरों का सौंदर्यकरण एवं बैठक हाल निर्माण के कार्य का भूमिपूजन बिलासपुर नगर विधायक शैलेश पांडेय द्वारा 81023 रविवार दोपहर 1 बजे किया गया पूज्य पंचायत सिंधी कॉलोनी भक्त कंवर नगर के महासचिव हरिश पृथ्वानी ने बताया कि जतिया तालाब स्थित झूलेलाल मुक्ति धाम में पुराने चबूतरे जर्जर हो गए थे जिसके कारण शव रखने पर बहुत दिक्कत होती थी वार्ड 19 कस्तूरबा नगर प्रथम नागरिक पार्षद भरत कश्यप नगर निगम एल्डरमेन श्याम लालचंदानी को पूज्य पंचायत सिंधी कॉलोनी एवं सिंधु जन जागरण समिति के हरिकिशन गंगवानी वरिष्ठ पत्रकार मोहन मदवानी
हेमंत कलवानी मनीष गुरवानी तरुण दासानी द्वारा अवगत कराया गया था एल्डरमैन श्याम लालचांदनी द्वारा तत्काल निधि से 11 लख रुपए स्वीकृत कर एक नया बैठक हाल एवं जजिर्त चबूतरो को बनाने का नगर निगम के इंजीनियरों द्वारा एस्टीमेट बनवाकर तुरंत स्वीकृत किया गया जिसका आज रविवार को नगर विधायक शैलेश पांडे द्वारा भूमि पूजन किया पूज्य सिंधी पंचायत सिंधी कॉलोनी पंचायत के संरक्षक हरीश भागवानी पूज्य सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष धनराज आहूजा हूदंराज जैसवानी प्रभाकर मोटवानी हरीश बागवानी नानक खाटूजा मोहन शर्मा विजय गंगवानी सुरेश सिदारा सिंधी युवा विंग के अध्यक्ष अजय भीमनानी सिंधी समाज एवं सूत् सारथी समाज के गणेश सोनवानी आशीष पाल राजेश यादव सौरभ महाराज पप्पू कश्यप शैलेश सरदार बलबीर सिंह गणेश गणमान्य नागरिक समय पर पहुंचकर कार्यक्रम में सहभागिता में अपना योगदान दिया। उक्त जानकारी हरिकिशन गंगवानी द्वारा दी गई