रीवा व्यापारी महासंघ और रेडीमेड वस्त्र विक्रेता संघ ने आज पूर्व मंत्री से की मुलाकात

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रीवा ही नहीं बल्कि प्रत्येक जिले में तिब्बती गर्म कपड़ों का व्यापार करने आते हैं और एक बाजार के रूप में व्यवस्थित सजाकर शहर के बीचो-बीच एक अलग ही मार्केट का रूप देते हैं जिससे हमारे रीवा शहर की व्यापारी जो गर्म कपड़ों के व्यापार के लिए पिछले कई महीनो से तैयारी करते हैं स्टॉक करते हैं खरीदी करने जाते हैं और उनका व्यवसाय प्रभावित होता है व्यापारी वैसे भी कोरोना काल के बाद अभी ढंग से खड़ा भी नहीं हो पाया है और उसके ऊपर खर्चों की मार भी होती है और व्यापारी इसी उम्मीद में रहता है की आने वाली सीजन में बिक्री अच्छी होगी व्यवसाय सेटल हो जाएगा लेकिन ऐसा हो नहीं पता है

प्रकृति की मार सरकार की गलत नीतियों उसके बावजूद भी तिब्बती तो आज इन्हीं सब बातों को लेकर रीवा व्यापारी महासंघ रेडीमेड वस्त्र विक्रेता संघ के साथ मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री माननीय राजेंद्र शुक्ला जी से मुलाकात की ज्ञापन पत्र के साथ और रीवा शहर में जो भी व्यापार करने आते हैं उन्हें एक नियम व शर्तों का उल्लंघन भी करते हैं इसकी भी जानकारी दी गई ताकि वह अपना व्यवसाय शहर के बीचो-बीच में स्थापित कर सके और हमारे रीवा शहर के लोकल व्यापारियों को हानि ना हो मंत्री जी ने सभी व्यापारियों को आश्वस्त किया और उचित कदम उठाने के लिए कहा
ज्ञापन देने वालों में रीवा व्यापारी महासंघ के नेतृत्व में गांधी कांप्लेक्स व्यापारी संघ,जानकी पार्क व्यापारी संघ , दीप कांप्लेक्स व्यापारी संघ रतहरा व्यापारी संघ , सिरमौर चौराहा व्यापारी संघ , बस स्टैंड व्यापारी संघ फोर्ट रोड व्यापारी संघ , गल्ला मंडी व्यापारी संघ, खुटेही रोड व्यापारी संघ , अपना बाजार व्यापारी संघ के सम्मानित व्यापारी व पदाधिकारी उपस्थित थे