प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी सिंधी कॉलोनी स्थित धन गुरु नानक डेरा संत बाबा थाहिरिया सिंग दरबार में 40 दिवसीय 5 अखंड जपजी साहिब पाठ बाबा आनंद राम दरबार चकरभाटा के भाई साहब बलराम जी के द्वारा प्रारंभ किया गया एवं उन्होंने सत्संग रूपी अमृत वर्षा बरसाई. इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं बिलासपुर विधानसभा के प्रत्याशी अमर अग्रवाल ने भी दरबार में माथा टेका व भाई साहब मूलचंद जी द्वारा जन कल्याण के लिए अरदास की गई. गुरुद्वारा प्रबंधक भाई साहब मूलचंद नारवानी ने बताया कि 17 अक्टूबर से प्रारंभ किए जाने वाले जपजी पाठ में शहर के अनेक श्रद्धालु इसमें अपनी सेवाएं देते हैं और दिन-रात बड़ी श्रद्धा एवं आस्था के साथ जपजी पाठ किया जाता है इसी कड़ी में प्रातः 5:00 बजे समस्त श्रद्धालुओं के साथ मिलकर सुखमनी साहिब का भी पाठ किया जाएगा दरबार के सेवादारी डा.हेमंत कलवानी ने सभी साथ संगत से अपील की है कि इस इच्छा पूरक 40 दिवसीय अखंड जपजी साहिब में परिवार सहित शामिल हो कर पुण्य लाभ प्राप्त करें
इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में दरबार के सेवादारी भाई साहब मूलचंद नारवानी,सोनू मूलचंदानी ,पूर्व पार्षद सुरेश वाधवानी, प्रकाश जज्ञासी ,नानक पंजवानी, राजकुमार कलवानी, विजय दुसेजा, राजू धामेचा, जगदीश सुखीजा, चंदू मोटवानी ,नरेश मेहरचदानी ,भोजराज नारवानी, मेघराज नारा, अशोक जज्ञासी ,जगदीश जज्ञासी, विष्णु धनवानी, सुरेश माधवानी, अशोक मतलानी, विकास बजाज, अनीता नारवानी, पलक हर्षपाल, कंचन रोहरा,पलक माखीजा, राखी लदनानी, वर्षा सुखीजा, कशिश जेसवानी, गंगाराम सुखीजा, बलराम रामानी ,रमेश भागवानी एवं अनेक सेवादारी सक्रिय है.