बिलासपुर। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के छात्र – छात्राओं को आगामी विधानसभा निर्वाचन जिले के मतदाताओं को मताधिकार के प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने कुणाल दुदावत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बिलासपुर द्वारा शपथ दिलाई गई साथ ही शत् प्रतिशत मतदान हेतु स्काउट, गाइड, रोवर, रेंजर, स्काउटर एवं गाइडर को परिवार, समाज एवं आस – पास के मतदाताओं को मतदान करने जागरूकता अभियान चलाने कहा गया। कार्यक्रम को जिला नोडल अधिकारी, मुकेश पांडे अखिलेश तिवारी सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट भूपेंद्र शर्मा जिला संगठन आयुक्त विजय यादव जिला संगठन आयुक्त गाइड बिना यादव ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड माधुरी यादव, जिला संयुक्त सचिव लता यादव, पुष्पा शर्मा, मनीषा सिंग, पूनम सिंह, आरती आनंद, रत्ना कश्यप, निधि कश्यप, शिव साहू ,मनोज दुबे, रविंद्र गढ़ेवाल, रोवर शिवा यादव, विकास पटेल, दुर्गेश कौशिक रेंजर स्नेहा यादव, ध्वनि हुमने, मुस्कान सहित विभिन्न स्कूलों के स्काउट्स,गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स,स्काउटर एवं गाइडर उपस्थित रहे।