सामाजिक संस्था सेवा एक नई पहल द्वारा ग्रामीण शिक्षा जागरुकता अभियान के तहत कोटा आश्रित दो गांव खरगहनी और करगी कला के विद्यालयों को स्मार्ट टीवी भेंट दिया गया ~ नवरात्रि पर्व पर संस्था की ओर से यह अनमोल भेंट देते हुए संस्था की संयोजिका रेखा आहुजा जी कहा कि लोक तंत्र में शिक्षा पर सबका समान अधिकार है और हमारी इस छोटी सी भेंट से शिक्षा की गुणवत्ता में परिवर्तन आएगा ऐसी हमारी अपेक्षा है युवा समाज सेवी देवानंद पाहुजा ने नवरात्र के पावन पर इस शैक्षणिक दीप प्रज्वलन के लिए जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष अनिल सलूजा , नवीन पंजवानी , इंदर गुरबानी व संस्था के संयोजक सतराम जेठमलानी के प्रति आभार व्यक्त किया।