आज दिनांक 20.10.23 शाम 8 बजे भक्त कंवर राम नगर में आयोजित भाजपा की नुक्कड़ सभा मे सिंधी समाज के लोगो के बीच मे पूज्य सेंट्रल पंचायत के विशिष्ट सलाहकार, युवा विंग के विशिष्ट सदस्य एवं पूज्य सिंधी पंचायत के विशिष्ट सलाहकार , बिलासपुर नगर निगम में एल्डरमैन , सिंधी समाज के उभरते राजनीतिक युवा श्री श्याम लालचंदानी को राजेन्द्र भंडारी के द्वारा शहर का गुंडा कहकर संबोधित किया गया एवं अमर्यादित भाषा का उपयोग किया गया जबकि पूरा शहर जानता है की गुंडा कौन है बोलने वाला की बिलासपुर सिंधी समाज के समाज सेवी परिवार स्व डॉ के डी लालचंदानी का सुपुत्र व वर्तमान में पूज्य सिंधी पंचायत सिंधी कॉलोनी के मुखिया का अनुज श्याम लालचंदानी जोकि बहुत ही मिलनसार एवं सरल स्वभाव का व्यक्तित्व है। सिंधी समाज से उपस्थित नागरिक अपने ही मोहल्ले में अपने ही बेटे के खिलाफ बोलने पर भी मौन होकर सुनते रहे जोकि सिंधी समाज के लिये सोचने का विषय है। आखिर कब तक सिंधी समाज अपमानित होता रहेगा।