करबला स्थित पं. कन्हैया लाल हरिराम शर्मा जी के दुर्गा मंदिर में शारदीय नवरात्रि एवं दुर्गा उत्सव धूमधाम से पूरे भक्ति भाव के साथ मनाया जा रहा है मंदिर परिसर में हर साल की तरहा इस साल भी भक्तो की मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित की गई है, यहां प्रतिदिन पूजा अर्चना के साथ माता के भजन और जस गीत गया जाता है रविवार 22 अक्टूबर को दुर्गा अष्टमी हवन,कन्या पूजन व भोज एवं विशाल भंडारे का आयोजन हर हाल की तरहा इस बार भी किया गया है, माता की सेवा एवं माता के ज्वारो की सेवा पं. दीपक शर्मा, पं सन्नी शर्मा, पं. चन्दन शर्मा द्वारा किया जाता है