रंगबिरंगी आतिशबाजी के मध्य मां दुर्गाधाम मंदिर का मना 17 वां स्थापना दिवस। महाआरती के मध्य महामाई के जयकारों से गुन्जायेमान हुआ क्षेत्र।

खंडवा। किशोर नगर एलआईजी स्थित मां दुर्गाधाम मंदिर में शारदीय नवरात्र पंचमी के शुभ अवसर पर मंदिर का 17 वां स्थापना दिवस पं. सुधाकर चौरे दादा के सानिध्य एवं एनएचडीसी के मनोहर चंदानी की विशेष उपस्थिति में मनाया गया। महाआरती के मध्य महामाई के जयकारों एवं गगनभेदी आतिशबाजी से क्षेत्र गुजायेमान हुआ। यह जानकारी देते हुए समिति प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि गुरुवार को दुर्गाधाम मंदिर में पंचमी पर महाकाकड़ा आरती के मध्य बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर का 17 वां स्थापना दिवस श्रध्दा एवं आस्था पूर्वक रूप से मनाया गया। क्षेत्र के भजन गायक दीपक तांबट द्वारा महामाई की पांच आरतियों की सुंदर संगीतमय प्रस्तुति दी गई। पश्चात सज धज कर बैठी मां शेर पर ओर मंद मंद मुस्काए, आओ भक्तों नजर उतारे कहीं मां को नजर न लग जाए आदि भक्तिमय गीतों पर उपस्थित मातृशक्ति एवं श्रध्दालुजन जमकर झूमें। मंडल की बहनों द्वारा स्थापना दिवस पर मिल्क केक काटकर मां दुर्गा जी को चुनरी ओढ़ीई जाकर आरती पश्चात प्रसादी वितरित की गयी। वही परंपरानुसार नन्ही मुन्नी बालिकाओं एवं मातृशक्ति द्वारा सुंदर गरबों की प्रस्तुतियां भी हुई। इस दौरान रमेशचंद्र राठौर, कोशल मेहरा, शिवनारायण लाड, आशीष अग्रवाल, दिनेश बरोले, गायक धीरज नेगी, पं.गोविंद मुजमेर, निर्मल मंगवानी, अथर्व, महेंद्र चौहान, जगदीश ओसवाल, हेमंत मंगवानी, सन्नी जोसेफ, राधेश्याम राठौर, अनीष हेरी, दुर्गा धाम मंदिर महिला मंडल की नेहा कटारे, आस्था, नीलम मेहरा, गिरिजा राठौर, कलाबाई यादव, निर्मला लाड, पलक, पंजिता गाठे, वंदना राठौर, मंजू भगत, सौम्या, जया खंडेल, संध्या शर्मा, नेहा, ज्योति मंगवानी, अंकिता चावड़ा, दीपक तांबट, आरती, कनक चितोडे, ललित प्रजापति, अरुणा हेरी, अर्पित राठौर, अभिषेक शर्मा, खुशी वाध, संजय पाठक, शिवांश लाड, ऐनी, महक, मिली आदि सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के श्रद्धालुजन उपस्थित थें।