सतना (म.प्र.) : सतगुरु साईनाथ महाराज की कृपा से श्री सांई धाम मंदिर सिंधी कॉलोनी में चतुर्दश वार्षिक स्थापना महोत्सव बाबा ओमप्रकाश जी के मार्गदर्शन में धुमधाम से मनाया जा रहा है, आज शाम ४ बजे श्री मंदिर से श्री सांई पालकी निकाली गई, जो सिंधी कॉलोनी का भ्रमण करके वापस आ कर समाप्त हुई । श्री सांई पालकी का सिंधी कॉलोनी में नागरिकों के साथ साथ व्यापारियों ने भी जगह जगह भब्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन सेवादारी वीरभान लालचंदानी ने किया । वहीं रात्रि १० बजे से श्री सांई भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सांई बाबा जी के भक्तिमय गीतों से सिंधी कॉलोनी स्थित बाहर से आए हुए भक्तों ने आनंद उठाया गया। मंदिर के सेवादारी राजकुमार बजाज ने बताया कि दि.२९ अक्टूबर को प्रातः ८ बजे से श्री सांई अभिषेक, प्रातः ९ बजे मनोकामना पूर्ण आरती होगी, वही दोपहर १ बजे कन्या भोजन तत्पश्चात आम भण्डारे का आयोजन किया गया है।