सिंधी कॉलोनी में कांग्रेस पार्टी के कार्यालय का उद्घघाटन रितु शैलेश पांडे जी ने वरिष्ठ बुजुर्गों के संग किया

जैसे-जैसे समय बीत रहा है चुनावी सरगर्मियां भी तेज हो रही हैं अब वाडो में झंडा बैनर भी दिखाई दे रहे हैं और बड़े-बड़े नेता भी रैली व रोड शो करने शहर में पहुंच रहे हैं प्रत्याशी भी डोर टू डोर प्रचार कर रहे हैं आम जनता से मिल रहे हैं आशीर्वाद ले रहे हैं समर्थन मांग रहे हैं अपना कीमती वोट देने के लिए उन्हें मना भी रहे हैं अब धीरे-धीरे शहर में भी वाडो में भी प्रत्याशीयो के द्वारा वह पार्टी का कार्यालय भी खोला जा रहा है इसी कड़ी में भक्त कंवर राम नगर सिंधी कॉलोनी में भी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार शैलेश पांडे के समर्थन में कांग्रेस पार्टी का कार्यालय खोला गया जिसका उद्घघाटन श्रीमती रितु शैलेश पांडे जी ने वार्ड के वरिष्ठ बुजुर्गों के संग फीता काटकर किया जैसे ही उनका आगमन कॉलोनी में हुआ कार्यकर्ताओं के द्वारा जोरदार आतिशबाजी करके ढोल बाजे के साथ फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया गया कार्यालय में भारत माता की फोटो पर फूल माला अर्पण करके कार्यकर्ताओं को संबोधित किया उन्होंने कहा कि आप कार्यकर्ताओं की मेहनत के बल पर ही पिछली बार विधानसभा में पार्टी को विजय मिली थी इस बार भी आपकी बदौलत ही पार्टी को विजय दिलानी है आपके अपने सुख दुख के साथी आपके भैया शैलेश जी चुनाव मेंदान मे खड़े हें

आपकी मेहनत वह लगन देखकर मुझे बहुत खुशी हुई आपका जो प्यार सनेह और सम्मान मिला है उसके लिए धन्यवाद वह सभी कार्यकर्ताओं को मिलकर कांग्रेस पार्टी के द्वारा 5 सालों में जो कार्य किए गए हैं वह आपके भैया ने जो कार्य किए हैं उनको जनता को बताना है और शैलेश जी को भारी बहुमत से विजयी बनाना है
मंच संचालन खुशहाल वाधवानी और मोहन मंदवानी ने किया इस अवसर पर समाज के बड़ी संख्या में वरिष्ठ जन और पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे जिनमें प्रमुख हैं
हरीश भगवानी हूंदराज जैसवानी श्री चंद दयालानी नंदलाल बजाज संतोष छतरी झामनदास चेतानी मोहन सामनानी महेंद्र हिंदूजा अनिल बजाज रस्सी वाला अनिल बजाज बब्बू मोहन मदवानी मुरली वाधवानी राहुल वाधवानी हरिकिशन गंगवानी मोहनलाल डेमबरा शत्रुघ्न चंदानी मनीष लाहोरानी पूज्य सिंधी पंचायत सिंधी कॉलोनी के अध्यक्ष राम लालचंदानी ऐल्डरमैन श्याम लालचंदानी मनोज केसवानी विक्की बजाज प्रकाश पंजवानी बृजलाल भोजवानी ज्ञामनदास चेतानी हूंदराज केमरानी हरिकिशन गंगवानी