दादा साधु वासवानी छत्तीसगढ़ की प्रमुख सपना कलवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि दादा साधु वासवानी जी का 144 वां अवतरण”दिवस 25 नवंबर को पूरे देश भर में शाकाहारी दिवस के रूप में मनाया जाएगा दादा का जन्म हैदराबाद सिंध में 1879 को एक सिंधी परिवार में हुआ था, बचपन से ही दादा जानवरों के प्रति लगाव और प्रेम रखते थे जैसे जैसे बड़े हुए वह प्रेम भी बढ़ता गया और हर साल अपने जन्म उत्सव के अवसर पर दादा सभी को एक संदेश देते थे सबसे प्यार करो सबसे प्रेम करो इंसान हो या जानवर दोनों से प्यार करो भेदभाव मत करो और शुध अहार शाकाहार जैसा होगा अन्न वैसा होगा मन का संदेश दिया 25 नवंबर को सुबह 8:00 बजे रामवेली कॉलोनी से गली नमबर R_2/7 से एक जागरूकता रैली निकाली जाएगी जो पूरे कालोनी में भ्रमण करते हुए वह जागरूकता का संदेश देते हुए साधु वासवानी उद्यान पहुंचेगी यहां पर भजन कीर्तन किया जाएगा एवं प्रोजेक्टर में दादा का संदेश सुनाया जाएगा आखिर में आरती पूजा अर्चना करके प्रसाद वितरण किया जाएगा इस रैली में शामिल होने के लिए विशेष रूप से झूलेलाल मंदिर झूलेलाल नगर चक्करभाटा के संतलाल सांई जी आएंगे इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के सभी सदस्य लगे हुए हैं