श्री गुरु नानक देव जी का 554 वा प्रकाश पर्व तोपखाना कंवर नगर में धूमधाम से मनाया गया। श्री गुरु नानिक देव जी की वाणी को सही अर्थों के साथ आत्मसात करने की आवश्यकता-महामंत्री हँसदास।

लेखराज मोटवानी/रीवा (म.प्र.) : प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री गुरु नानक देव जी का 554वां प्राकट्य महोत्सव पूज्य पंचायत कंवर नगर तोपखाना में अखिल भारतीय सिंधु सन्त समाज ट्रस्ट के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी हँसदास और उनके भ्राता स्वामी सरूपदास जी के सान्निध्य में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। विश्व विख्यात जोड़ी स्वामी हंसदास और उनके भ्राता स्वामी स्वरूप दास जी ने मधुर गुरबाणी,शानदार भजनों और संगीतमय प्रवचनों के साथ उपस्थित जन समुदाय को श्री गुरु नानक देव जी के जीवन से सीख लेने पर जोर दिया। इस अवसर पर भोग साहिब के पश्चात केक का भोग लगाया गया और सारी संगत ने नृत्य कर गुरु नानिक देव जयंती की खुशियां मनाई।उसके बाद विशाल भंडारे में सभी भक्तजनो ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष दादा प्रहलाद सिंह , दादा संतू लाल आहूजा जी दादा घनश्याम दास काकवानी, महासचिव शंकर साहनी, कोषाध्यक्ष चदी राम केसवानी, कन्हैया लाल मंगलानी, किशनचंद खीलवानी, अशोक बजाज, गुलाब साहनी, चंदू थारवानी, जयराम गंगवानी अर्जुन खिलवानी, अशोक झामनानी मुकेश चेलानी शाहिद समाज के सैकड़ो वरिष्ठ बुजुर्ग, माताएं बहनें और भक्तगण उपस्थित हुए।