रायपुर : जब छोटे से छोटा दान भी ईश्वरीय कार्य बन जाता है,फिर मानवजगत के कल्याण के लिए मृत्युपरांत देहदान का साहसिक निर्णय करना अपने आप में ईश्वरीय आदेश बन जाता है ।
ऐसा ही साहसिक निर्णय लिया गया ग्राम तिल्दा नेवरा के श्री रामकुमार वर्मा जी द्वारा ।
जिन्होंने मृत्यु से पूर्व अपने परिवार जनों के समक्ष देहदान-महादान का अपना संकल्प जाहिर किया ।
परिवारजनों नें बढ़ते कदम तिल्दा इकाई के अध्यक्ष चेतन छाबड़ा जी से संपर्क किया,और छाबड़ा जी एवं उनकी टीम द्वारा रायपुर बढ़ते कदम के देहदान प्रभारी राजू झामनानी के मार्गदर्शन में वर्मा जी का पार्थिव शरीर श्री बालाजी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस रायपुर को भेजने का निर्णय लिया गया।
संस्था अध्यक्ष अशोक गुरुबक्षाणी द्वारा बताया गया कि बढ़ते कदम द्वारा चलाई गई देहदान-महादान की अपील अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी जागरूकता ला रही है,जिससे ग्रामीण एरिये तिल्दा द्वारा अब तक 4 था देहदान व संस्था द्वारा अब तक 179 वां देहदान संपन्न कराया गया ।
एक मानवशरीर से सैकड़ों बच्चे पढ़ाई करके अपने जीवनकाल में लाखों मरीजों का इलाज कर पाने की योग्यता हासिल कर सकेंगे और मानवसेवा कर सकेंगे, ऐसी सोच रखकर देहदान कराने वाले वर्मा परिवार का बढ़ते कदम परिवार आभार व्यक्त करती है,और स्व.रामकुमार वर्मा जी को शत-शत नमन करती है ।
साथ ही तिल्दा इकाई बढ़ते कदम के सभी साथियों की तत्परता व सेवाभाव के लिए आभार व्यक्त करती है ।