श्री झूलेलाल चालिहा महोत्सव सिंधु अमरधाम आश्रम झूलेलाल नगर चक्करभाटा में विगत 14 दिसंबर से आरंभ हुआ है जिसका समापन 22 जनवरी को होगा इस अवसर पर प्रतिदिन सुबह 9:00 आरती 9:30 बजे झूलेलाल पाठ 10:00 बजे प्रसाद वितरण एवं संध्या 7:00 बजे महा आरती 10 से 11:30 बजे झूलेलाल धूनी और 12:00 बजे प्रसाद वितरण का आयोजन प्रतिदिन किया जाता है हर रोज अलग-अलग परिवार के द्वारा झूलेलाल धूनी का आयोजन करते है इस अवसर पर बिलासपुर नगर के समाजसेवी मनीष लाहोरानी परिवार के द्वारा भी झूलेलाल धूनी का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत रात्रि 10:00 बजे भगवान झूलेलाल एवं बाबा गुरुमुख दास जी के फोटो पर फूलों की माला पहनाकर दीप प्रज्वलित करके की गई रवि रूपवानी अनील पंजवानी के द्वारा भक्ति भरे कई भजन गाए जिसे सुनकर भक्तजन भाव विभोर हो गए वरुण सांई के द्वारा भजन व गीत गाए जिसे सुनकर भक्त जन झूम उठे कार्यक्रम के आखिर में आरती की गई पल्लो पाया गया प्रसाद वितरण किया गया इस अवसर पर लाहौरानी परिवार के द्वारा संत लाल सांई जी का स्वागत व सम्मान किया गया सांई जी के द्वारा भी मनीश व परिवार जनो का सम्मान किया बाबा गुरमुख दास सेवा समिति के द्वारा भगवान झूलेलाल जी की फोटो दी गई
इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में बाबा गुरमुख दास सेवा समिति एवं झूलेलाल महिला सखी सेवा ग्रुप के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा