महिला विंग के द्वारा नया वर्ष महिलाओं को पिकनिक में ले जाकर मनाया

पूज्य सिंधी पंचायत महिला विंग जूना बिलासपुर के द्वारा नये साल में पिकनिक का आयोजन किया गया यह आयोजन ऊर्जा पार्क राजकिशोर नगर में किया गया
कार्यक्रम की शुरुआत इष्ट देव भगवान श्री झूलेलाल जी के फोटो पर पुष्प अर्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया वह
भजन गाकर कुछ संकल्प करके नये वर्ष की शुरुआत की गई इस कार्यक्रम में काफ़ी संख्या में महिलायें और बच्चे शामिल हुए ।विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के साथ गेम्स की भी व्यवस्था महिला विंग द्वारा की गई तथा उत्साहवर्धन के लिए इनाम भी वितरित किए गए , जिसका सभी ने पूरी तरह से आनंद लिया। सिंधी भजनों पर महिलाओं ने नृत्य भी किया । पिकनिक में सेंट्रल पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती कविता मेघानी और पूर्व अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी जी और पूर्व नगर अध्यक्ष कंचन मलघानी भी शामिल हुईं तथा कविता मेघानी और राजकुमारी मेहानी ने सभी से प्रार्थना के रूप में अच्छे संकल्प करवाए बच्चों और महिलाओं को मिलाकर लगभग 55 सदस्यों ने इस पिकनिक में शामिल होकर नए साल को मनाया। अंत में हाईटेक आदर्श महिला विंग की अध्यक्ष मोनिका सिदारा ने सभी को नये वर्ष की बधाइयाँ देकर आभार व्यक्त किया। पिकनिक के इस आयोजन को सफल बनाने में मोनिका सिदारा ख़ुशबू जैसवानी अल्पी सिदारा किरण रामचंदानी आशा जैसवानी ज्योति नारवानी अर्चना पहुजा एवं पूरी महिला विंग का सहयोग रहा