19 जनवरी भारत मां के लाडले सपूत युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत अमर शहीद हेमू कालाणी जी की80 शहादत दिवस 21 जनवरी सुबह 11: बजे हेमू कालाणी चौक में वार्ड पार्षद विजय यादव प्रभाकर मोटवानी सिंधु युवक समिति के अध्यक्ष अजीत थावरानी समाजसेवी डॉ विद्याराम कृष्णानी भक्त कवररामनगर सिंधी कॉलोनी पूज्य पंचायत के
संरक्षक हूंदराज जैसवानी की अध्यक्षता में बलिदान दिवस मनाया इस अवसर पर नागरिक युवा मंच के अध्यक्ष जफर अली ने संबोधन करते हुए बताया किअमर शहीद हेमू कालाणी ने अंग्रेजों से लोहा लेते हुए इतनी छोटी सी उम्र में अपने साथियों का नाम न बताते हुऐ खुद अपने गले में फांसी का फंदा गले में डालते हुए कहा यह फांसी का फंदा नहीं मेरे लिए भारत माता की फूलों की माला है कहते हुए खुद अपने गले में डाल दी और यह कहा कि मेरे गले में फांसी का फंदा डालने के लिए किसी जल्लाद की जरूरत नहीं ऐसे महान सपूत अमर शहीद हेमू कालाणी जी की 21 जनवरी रविवार सुबह 11:00 बजे शहादत दिवस सिंधी समाज व अन्य गणमान्य नागरिकों द्वारा वेयरहाउस मार्ग अमर शहीद हेमू कालाणी चौक पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प माला पहनाकर घुप अगर बती जलाकर पुष्प फूल चढ़ाकर 2 मिनट का मोन घारण कर शत् शत् नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई संचालन हेमू कालाणी संस्कृतिक मंडल के अध्यक्ष खुशाल वाधवानी आभार व्यक्त सिंधु जन जागरण समिति के अध्यक्ष हरिकिशन गंगवानी द्वारा किया गया इस अवसर पर प्रभाकर मोटवानी हूंदराज जैसवानी रमेश मेहरचंदानी वासु पारवानी मनीष गुरबाणी मनीष लाहोरानी विधानसभा प्रत्याशी अमर रुपाणी जयसिंघानी सिंधु सेवा समिति के अध्यक्ष शत्रुघन जैसवानी नंदलाल बजाज विष्णु मोटवानी सिंधी युवा विंग बिलासपुर के अध्यक्ष अजय भीमनानी यदूनंदन नगर सिंधी पूज्य पंचायत के अध्यक्ष राम नागवानी सचिव महेंद्र सामनानी बृजलाल नागदेव नरेंद्र नागदेव हरिकिशन गंगवानी खुशाल दास वाधवानी गोपाल सिंधवानी अशोक भोजवानी पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के कमल बजाज रूपचंद डोडवानी गोवर्धन मोटवानी नानक पंजवानी भक्त कवररामनगर कपड़ा मार्केट के राजेश माधवानीअमर पमनानी झामनदास चेतानी धन गुरु नानक दरबार के सेवादारी रमेश भागवानी अमर रामानी हूंदराज अनूप मलघानी टेकचंद वाधवानी अशोक भंडारी जफर अली एवं सभी बिलासपुर पूज्य पंचायत के मुखी बिरादरी पंचायत का मुखियाआदि उपस्थित थे उक्त जानकारी हरिकिशन गंगवानी द्वारा दी गई