51 बटुको का हुआ जनेऊ संस्कार श्री झूलेलाल मंदिर चकरभाठा में

ब्रह्मलीन बाबा गुरमुख दास जी के 24 वां , वर्सी उत्सव के अवसर पर श्री झूलेलाल मंदिर झूलेलाल नगर चक्करभाटा में संत लाल सांई जी के सानिध्य में 51 बटुको का हुआ जनेऊ संस्कार हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बाबा गुरुमुख दास जी के वर्सी उत्सव के अवसर पर बाबा गुरुमुख दास सेवा समिति श्री झूलेलाल महिला सखी सेवा ग्रुप के संयुक्त तत्वधान में निशुल्क जनेऊ संस्कार का आयोजन किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश महाराष्ट्र के अलग-अलग शहरों से 51 बटुकों ने जनेऊ धारण किया कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11:00 बजे बाबा गुरमुख दास भगवान झूलेलाल जी के फोटो पर पुष्प अर्पण कर दीप प्रज्वलित करके की गई पंडित पूरनलाल शर्मा जी के द्वारा विधि विधान के साथ यज्ञ कराया गया वह 51 बटुकों का जनेऊ संस्कार संपन्न कराया उन्होंने बताया कि जनेऊ क्यों पहना चाहिए वह हिंदू धर्म में जनेऊ संस्कार का महत्व क्या है

भगवान ब्रह्मा जी ने विष्णु जी को जनेऊ धारण करवाया था तब से हिंदू धर्म में मान्यता है कि कम से कम 5 वर्ष से ऊपर बच्चों को जनेऊ धारण करना चाहिए जब तक जनेऊ धारण नहीं करता है तब तक वह यज्ञ में आहूति व पूजा पाठ में बैठने का अधिकारी नहीं होता है और अगर वह बैठता है और आहुति देता है तो उसका फल उसे नहीं मिलता है बगैर जनेऊ धारण किये वह विवाह भी नहीं कर सकता है जनेऊ धारण करने के बाद ही सनातन धर्म में शामिल होता है 16 संस्कारों में से 9 वां जनेऊ संस्कार है बारीकी से एक-एक बात सभी बातों को बताए गइ उनके माता-पिता को भी बताई गई और विधि विधान के साथ जनेऊ संस्कार संपन्न कराया गया संतलाल सांई जी ने अपने हाथों से बच्चों को जनेऊ धारण करवाया इस अवसर पर कटनी के आकाश म्यूजिकल पार्टी के द्वारा शानदार संगीत मेंय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था

सिंधी लाडा जिन जिन बच्चों ने जनेऊ धारण किया उनके परिवार व मैहमान सभी लोग कार्यक्रम मे शामिल हुए व सिंधी गीतों पर नित्य किया कार्यक्रम के आखिर में सभी बच्चों को सांई जी के द्वारा पाखर पहनाई गई प्रसाद वितरण किया गया वह आशीर्वाद दिया गया बाबा गुरमुख दास सेवा समिति के द्वारा सभी बच्चों ,व मेहमानों का आभार व्यक्त किया गया सांई जी के द्वारा पंडित पूरनलाल शर्मा जी का स्वागत और सत्कार किया गया आज के इस कार्यक्रम का सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया हजारों की संख्या में लोगों ने घर बैठे आज के इस जनेऊ संस्कार कार्यक्रम का आनंद लिया कार्यक्रम के अंत में आए हुए सभी मेहमानों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी बड़ी संख्या में लोगों ने प्रभु का प्रसाद भोजन भंडारा ग्रहण किया आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बाबा गुरमुख दास सेवा समिति श्री झूलेलाल महिला सखी सेवा ग्रुप के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा