कैट (CAIT) बिलासपुर इकाई द्वारा श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर सुन्दर काण्ड पाठ व हनुमान चालीसा का संगीतमय आयोजन कंट्रक्शन कालोनी तारबाहर दुर्गा पंडाल स्थल पर किया गया , सँगीत मय के साथ सुन्दरकाण्ड पाठ व हनुमान चालीसा का श्रोतागड ने आनन्द लिया व कार्यक्रम पश्चात प्रसाद वितरण किया गया , शहर के कई गड़मान्य नागरिकों ने भक्तिरस का लाभ लिया कैट राष्टीय उपाध्यक्ष जितेंद्र गांधी जी कैट के प्रांतीय उपाध्यक्ष राजू सलूजा व कैट के जिला अध्यक्ष किशोर पंजवानी ने संगीतमय प्रस्तुति दिए आचार्यो से आशीर्वाद प्राप्त किया कार्यक्रम को सफल बनाने श्रीकांत पाण्डे हीरानन्द जेयसिंघ बिंदूसिंह कुशवाहा सुरेन्द्र अजमानी आशीष अग्रवाल राजेन्द सिंह अनिल गुप्ता प्रवीण सलूजा राजेश सैंनी रेशु शर्मा भूमिका डोडेजा विष्णु गुप्ता हरदीप होरा परमजीत उबेजा विप्लव साहू व अन्य लोगों का सहयोग रहा
