सिंधी समाज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर की महाआरती


संवाददाता हरिकिशन गंगवानी
बिलासपुर। श्री राम मंदिर अयोध्या में प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर सिंधी युवक समिति एवं पूज्य सिंधी सेंट्रल महापंचायत बिलासपुर ने महा आरती की सिंधी युवक समिति के संयोजक एवं संरक्षक अमर बजाज के अनुसार अयोध्या में प्रभु श्री रामलला जी के विराजने पर सिंधी समाज की शिक्षण संस्था सिंधु विद्या मंदिर, सिंधी कॉलोनी बिलासपुर में सोमवार दोपहर 12:30 बजे प्रभु श्री रामलला की मूर्ति की महा आरती कर आतिशबाजी कर खुशियां मनाई एवं पूजा अर्चना कर सर्व समाज की खुशहाली के लिए अरदास की। एवं दीप प्रज्जलित कर समाज में रोशनी एवं एकता हेतु श्री राम जी से आशीष मांगी गई प्रसाद का वितरण किया एवं बिलासपुर सिंधी समाज ने रात में अपने घरों, प्रतिष्ठान, कारोबार, दुकानों में दीप प्रज्जलित कर आतिशबाजी कर अयोध्या में प्रभु श्री राम के आने पर खुशियां मनाई! इस मौके पर बिलासपुर सिंधी समाज के प्रमुख अमर बजाज, अजीत थावरानी, शिव धामेचा, अशोक बजाज, किशोर कृपलानी, झामनदास चेतानी, राजेश श्यामनानी, भगवानदास भोजवानी, खुशालदास वाधवानी, मोती थावरानी, विजय चंदवानी, दिलीप थावरानी, कैलाश श्यामनानी, तरुण श्यामदासानी, श्याम थावरानी, सहित सिंधी समाज के प्रमुख जन उपस्थित थे।*