फिल्म वरदान के डायरेक्टर निर्माता नरेश भाई का किया गया सम्मान

सिन्धी फिल्मों के जाने माने निर्माता निर्देशक नरेश उधानी जी का विगत दिनों छत्तीसगढ़ आगमन हुआ , वे आपनी फ़िल्म वरदान 2 के प्रदर्शन के दौरान शनिवार को अल्प समय के लिए बिलासपुर भी आए इस अवसर पर होटल बंसीवाला में उनका पूज्य सिन्धी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष श्री धनराज आहूजा जी, ने फूलों की माला पहनाकर उनका स्वागत किया इस अवसर पर
वरिष्ठ समाज सेवी श्री अर्जुन तीर्थानी जी, पूज्य सिन्धी पंचायत कश्यप कॉलोनी के अध्यक्ष श्री जगदीश जज्ञासी जी, पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत महिला विंग अध्यक्ष कविता मंगवानी जी, सेवा एक नई पहल की संयोजिका रेखा आहूजा जी,ज्योती पंजाबी जी, कीर्ति सिरवानी जी, होटल बंसीवाला के प्रॉप.श्री दिनेश चंदानी जी, समाज सेवी राम राजवानी जी मैं भी उनका स्वागत सत्कार किया
एवं बिलासपुर के फ़िल्म डिस्ट्रीब्यूटर राजकुमार, मनोज, राम मनसुखानी जी, ने
श्री नरेश उधानी जी का मोमेंटो , श्री फल,शाल एवं बुके, पुष्पहार से स्वागत वह सम्मान किया इस अवसर पर हमर संगवारी समाचार पत्र के प्रधान संपादक श्री विजय दुसेजा जी वह
. पत्रकार श्री हरिकिशन गंगवानी जी भी उपस्थित थे
नरेश भाई अहमदाबाद के रहने वाले हैं वह कई हिट सुपरहिट सिंधी फिल्मों के निर्माता निर्देश भी हैं विगत दिनों उनकी वरदान 2 फिल्म आई थी अभी वरदान 3 के लिए शूटिंग जारी है जिसकी कुछ शूटिंग ,छत्तीसगढ़ में भी करेंगे इसके लिए वह कई लोकेशन भी देखे हैं जैसे धमतरी के गंगरेल बांध भी है रायपुर में भी कुछ लोकेशन है और बिलासपुर में भी श्री झुलेलाल मंदिर है वहा पहुंच के दर्शन किया संतलाल सांई जी से आशीर्वाद लिया उन्होंने समाज के वरिष्ठ जन,व महिलाओं से मुलाकात की और कहा सिंधी फिल्मों को ज्यादा से ज्यादा लोग देखें इसके लिए समाज कि सिंधी पंचायतों को सहयोग करना चाहिए ताकि जो भी सिंधी फिल्म बनाते हैं उन्हें प्रोत्साहन मिल सके वह समाज के ही प्रतिभाशाली युवा पीढ़ी को एक प्लेटफार्म मिल सके आज अगर वह सिंधी फिल्मों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं अच्छा लेखन करते हैं अच्छा गाते, हैं तो उन्हें हिंदी फिल्मों में भी काम करने का मौका मिलेगा जेसे क्षेत्रीय भाषाएं , फिल्म इंडस्ट्री मजबूत हो चुकी है इसी तरह सिंधी फिल्म इंडस्ट्री इतनी मजबूत नहीं है और ना ही इतनी सिंधी फिल्में बनती हैं चुनिंदा ही सिंधी फिल्में बनती हैं और जो माल में पहुंच पाती है इसलिए आज के इस समय में फिल्म बनाना बड़ा महंगा काम है और खासकर सिंधी फिल्म बनाना

छोटी – छोटी नवकन्या घर आये , पूरा सुने यह मधुर भजन और हमारे चैनल को सब्सक्राईब करें, इस लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=8OLfH1w-yBw

सलिए यह फिल्में हम कमाने के लिए नहीं बनाते हैं बल्कि समाज को वह अपनी संस्कृति भाषा को आगे बढ़ाने के लिए नई प्रतिभाओं को मौका मिले इसलिए बनाते हैं बिलासपुर , सिंधी समाज ने उनकी बातों का समर्थन किया और उन्हें विश्वास भी दिलाया कि आपकी वह अन्य कोई भी सिंधी फिल्में जो बिलासपुर में लगेगी उनको पूरा सहयोग दिया जाएगा वह अपनी ओर से समाज के अधिक से अधिक लोग फिल्म देखें इसके लिए भी प्रयास किया जाएगा वह अन्य कोई भी जरूरत होगी उसके लिए सहयोग भी किया जाएगा उन्होंने प्रथम बिलासपुर,व मुगेंली, आगमन पर जिस तरह उनका सम्मान स्वागत सत्कार किया गया और प्यार दिया गया उसके लिए उन्होंने आभार व्यक्त किया और वरदान 2 ❤से आपने पंसद किया और वरदान 3 को भी वेसे ही पसंद करेगे
बिलासपुर वासी भी वरदान 3 की प्रतीक्षा कर रहे हैं ताकि जल्द से -जल्द फिल्म बन सके और वह माल में जाकर परिवार के साथ फिल्म देखें