होली के पूर्व कहे या चुनाव के पूर्व कहे या अधिसूचना चुनाव की जारी होने से पूर्व कहे , केंद्र सरकार के द्वारा मात्र ₹2 पेट्रोल और डीजल में कमी की गई और दिखाया ऐसे जा रहा है जैसे ₹100 कमी कर दी गई यह कमी तो उठ के मुंह में जीरे के समान हैं जबकि करोना के समय से ही करोड़ों रुपये कमी रही है कंपनियां
पेट्रोल और डीजल के अंतरराष्ट्रीय रेट में कमी आई है विगत 2 सालों से रूस और यूक्रेन के बीच हो रहे युद्ध में भी पेट्रोल और डीजल के अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमी आई है भारतीय कंपनियां रूस से सस्ता, पेट्रोल और डीजल ले रही है अंतर्राष्ट्रीय रेट से भी कम पर इसका फायदा आम जनता को नहीं मिल रहा है कई राज्य व सरकार भी पेट्रोल डीजल पर लगने वाला टैक्स को कम नहीं कर रही है
और नाही इसे जीएसटी के दायरे में ला रहे हैं जबकि अब तो छत्तीसगढ़ में और केंद्र में दोनों जगह बीजेपी की सरकार है चाहते तो उसका लाभ जनता को ज्यादा से ज्यादा मिले रेट को और कम कर दिया जाता वैसे भी सबको पता है यह सिर्फ चुनावी फंडा है चुनाव होने के बाद वापस ₹2 की जगह 4 रुपय बढ़ जाएगा तो फिलहाल कम से कम तीन-चार महीना ही सही जनता को कुछ तो फायदा देते पेट्रोल में ₹10 और डीजल ₹15 रेट काम करते वह गैस सिलेंडर पर ₹400 कम करते तो कुछ जनता को 😪 मिलती फायदा होता वह महंगाई में भी कुछ फर्क पड़ता पर ऐसा नहीं किया गया
राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक : https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y
क्योंकि पता है मोदी को फिर से
मैं आने वाला हूं बस सीटों का खेल है अबकी बार 400 पार लाना है करोड़ों का मुनाफा कमाने वाली तेल कंपनियों का पेट नहीं भर रहा है अभी भी जो इतना पेट्रोल डीजल कम रेट में लेने के बाद भी इसका फायदा जनता को नहीं दे रही है इसका फायदा कंपनी उठा रही है और सरकार भी सब कुछ जानते हुए भी चूप बैठी है अब इस ₹2 में आम आदमी क्या बेटे को लॉलीपॉप खिलाए या अपना त्यौहार होली मनाए, मोदी जी कम से कम जनता को राहत देनी थी मंगाई कम करनी थी तो पेट्रोल डीजल में 10 और ₹15 की कमी करते तो कुछ तो राहत मिलती कुछ समय के लिए मिलती पर मिलती जरूर ₹2 की कमी करके क्या संदेश दे रहे हैं आप,जनता को
जनता तो खुद अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है कहीं पासा उल्टा ना पड़ जाए 400 पार की जगह कही 300 के अंदर ही न रह जाओ सरकार तो आपकी बनेगी जरूर यह तो तय है पर टारगेट पूरा होगा कि नहीं होगा यह तय नहीं है राम के नाम पर बहुत वोट ले लिए हर बार लेते हैं इस बार भी लोगे पर बार-बार काट की हांडी चढ़ाई नहीं जाती है इस बात का भी ध्यान रखें जिस तरह एक-एक सीट के लिए इतना सर्वे करवाते हो उम्मीदवार के लिए तो कभी जनता से भी पूछा कीजिए कि कितना रेट कम करना है पेट्रोल, डीजल में बताइए
चुनाव की इस घड़ी में सब कोई अपना फायदा सोच रहा है और फायदा अपने लोगों का कर भी रहा है पर जनता का सोचे कौन जो जनता का सोचे है सच्चा नेता वही तो कहलाए नाम जनता का सब लेते हैं पर जनता का सोचते नहीं है नजर अपनी कुर्सी पर रहती है आने वाले समय में भीषण गर्मी में दो बूंद ठंडा पानी पिलाकर पूरा गाने की तरह रस निकाल कर जनता की हालत खराब कर देंगे दानी बनना है
छोटी – छोटी नवकन्या घर आये , पूरा सुने यह मधुर भजन और हमारे चैनल को सब्सक्राईब करें, इस लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=8OLfH1w-yBw
तो करण जैसे बनिए जनता का हितेषी बनना है तो सच्चा बनीए , दिखावा करके नहीं चेहरे पर नकाब लगा करके नहीं
कृष्ण अर्जुन की तरह साथ निभाइए जनता खुश 😃 रहेगी जनता खुशहाल रहेगी तभी तो देश आगे बड़ेगा और जनता में किसान भी आता है मेहनतकश मजदूर भी आता है और आम जनता की बात कर रहा हूं ना की आम जनता के नाम पर सत्ता पाने वालों की इसलिए इस बार दो की जगह 10 ₹15 कम कर दीजिए तो जनता को राहत मिल जाएगी और आपको भी जनता खाली नहीं रखेगी 400 पार पहुंचा देगी बाकी जैसा आपको उचीत लगे गरीब जनता क्या बोल सकती है और कुछ कर तो सकती नहीं हां चुनाव में अपने वोट का कमाल दिखा सकती है और वह दिखाएंगे जरूर अबकी बार किसको पार लगाना है देखना है सबको हमको भी और आपको भी