भारतीय सनातन संस्कृति और सभ्यता का प्रतीक विश्व की प्रमुख शदाणी नगर
बिलासपुर /रायपुर :–रायपुर स्थित शदाणी दरबार तीर्थ में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भारत सरकार तथा पाकिस्तान सरकार के मध्य लगभग 30 वर्ष पुराने प्रोटोकॉल एग्रीमेंट संधि के तहत पाकिस्तान सिंध प्रांत से एक वृहद जत्थे, 232 तीर्थ यात्रियों का जत्था, कल 19 अप्रैल इंटरसिटी एक्सप्रेस से रायपुर पहुंच रहा है। सिंध पाकिस्तान से आने वाले तीर्थ यात्रियों के स्वागत की बड़ी जोर शोर से तैयारी की गई है। पाकिस्तान से आया यह जत्था सबसे प्रथम 16 ,17 तथा 18 अप्रैल 24 को अमरावती स्थित शदाणी दरबार तीर्थ में शिव अवतारी सतगुरु परम पूज्य संत राजाराम साहिब जी के 64 वें वर्सी महोत्सव में सम्मिलित हुआ। इसके पश्चात् शदाणी नगर रायपुर स्थित मुख्य पीठ में ( शदाणी दरबार तीर्थ रायपुर) दर्शनार्थ तथा शिव अवतारी प्रथम सतगुरु परम पूज्य संत शदाराम साहिब जी के जन्मोत्सव में सम्मिलित होने के लिए आ रहा है। यह जत्था यहां 19 से 30 अप्रैल तक रह करके, शदाणी दरबार तीर्थ के साथ-साथ आसपास के तीर्थ स्थल देखने के पश्चात् 30 अप्रैल रात्रि में इलाहाबाद (प्रयागराज) के लिए रवाना होगा। 1, 2 मई को त्रिवेणी संगम में पुण्य स्नान करके तीर्थ के दर्शन करेगा। इसके पश्चात् तीर्थ यात्रियों को अयोध्या स्थित श्री राम मंदिर के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होगा। अयोध्या तीर्थ करने के पश्चात् जत्था हरिद्वार स्थित शदाणी दरबार तीर्थ में 4-7 मई दर्शन सत्संग तथा हरिद्वार स्थित विभिन्न मंदिरों के दर्शन और संत शदाणी घाट में माता गंगा में स्नान का पुण्य लाभ लेगा। जत्था वहां से 7 मई रात्रि में अमृतसर के लिए रवाना हो जाएगा, इसके पश्चात 8 मई अटारी बॉर्डर से सिंध प्रांत की ओर प्रस्थान करेगा।