कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10:00 बजे भगवान झूलेलाल जी को नए वस्त्र धारण कराए गए नये आभूषण पहनाए गए विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई
10:30 बजे ध्वज वंदन किया गया
11:00 पूज्य बहराणा साहब की अखंड ज्योत प्रज्वलित करके सत्संग कीर्तन आरंभ हुआ
11:15 प्रतिमा का दुग्धअभिषेक
11:30 सिंधी डांडिया छेज नृत्य
इस सुअवसर पर
दोपहर 12:00 संत जनों का आगमन हुआ
सर्वश्री ,महंत सतगुरु श्री अनंतपुरी गोस्वामी जी, पूज्यनीय मांढर वाली माता जी , साई जल कुमार मसंद साहिब जी,भाई साहिब अमरलालजग्यासी जी,भाई साहिब गोविन्द सिंग जी,श्री गुरुबक्श सिंह कालरा जी,भाई साहिब अशोक कुमार जी, पंडित सोनू दिलीप शर्मा जी विशेष रुप से उपस्थित थे
साथ संगत को अपने दर्शन देकर निहाल किया एवरी अमृतवाणी में सभी संत जनों ने मंदिर स्थापना दिवस की समस्त रायपुर वासियों को बधाई दी शुभकामनाएं दी
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जय झूलेलाल मंदिर में भक्तगण दर्शन कर संतो का आशीर्वाद लेने रायपुर शहर के अधिकांश मुखीगण विभिन्न संस्थाओ के अध्यक्षगण पदाधिकारीगण एवं छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री एवं रायपुर लोकसभा के प्रत्याशी माननीय बृजमोहन अग्रवाल जी, उत्तर विधानसभा विधायक माननीय पुरंदर मिश्रा जी, पूर्व विधायक श्रीचंद् सुंदरानी जी, पार्षद गण, भाजपा सदर बाजार मंडल के वरिष्ठ नेतागण, डाः गण,समाजसेवी व सेविका और बाहर बिलासपुर-तिल्दा-दुर्ग-मांढर से आये भक्तगण व माताएं बहने बड़ी संख्या में भगवान जय झुलेलाल मंदिर में भजन कीर्तन एवं बहराणे साहिब की पूजा अर्चना,पल्लव,सुख समृद्धि के लिए अरदास,प्रतिमा का दुग्धाभिषेक,सिंधी डांडिया छेज नृत्य किया
तत्पच्यात आम भंडारा एवं संतो का सभी भक्तगण ने आशीर्वाद लिया संध्या काल में ढोल बाजे के साथ मंदिर से निकल कर तलाब पहुंचे यहां पर विधि विधान के साथ पूज्य बराणा साहब एवं अखंड ज्योत साहब का विसर्जन किया गया
भव्य सफल कार्यक्रम आयोजित होने पर श्री राम मंडली श्री ,राम युवा मंडली भोईपारा के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा है आप सभी का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं
आये आप सभी जनों का ऐसा ही सहयोग हमारे आयोजन संस्था को सदैव मिलता रहेगा।
