कम उम्र से ही भगवान बजरंगबली की पूजा अर्चना करते हैं त्रिलोक सिदारा,

हनुमान जयंती पूरे देश भर में हिंदू धर्म सनातन धर्म को मानने वाले हिंदुओं ने एवं अन्य धर्म के लोगों ने भी बड़े ही शरद्वा भक्ति के साथ मनाई गई जगह-जगह गली गली में सुबह से ही भक्ति भरे बजरंगबली के राम भगवान के भजन गीत चलते रहे भक्तों के द्वारा पूजा अर्चना करने के बाद प्रसाद वितरण किया गया बूंदी लड्डू नारियल पूरी सब्जी खीर सुबह से लेकर रात तक यही नजारा जगह जगह चौक चौराहा में चलता रहा छोटे मंदिर से लेकर बड़े मंदिर तक लोगों की भीड़ रही महिलाएं पुरुष बच्चे सभी पूजा अर्चना करते रहे इसी कड़ी में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लिगींयाडिह स्थित पार्वती राइस मिल के मालिक त्रिलोक सिदारा भी अपने संकट मोचन श्री हनुमान मंदिर में विधि विधान के साथ सह परिवार हवन किया पूजा अर्चना की वह दोपहर 1:00 बजे से लेकर शाम तक आम भंडारे का आयोजन किया गया बड़ी संख्या में भक्तजनों ने भंडारा ग्रहण किया
हनुमान चालीसा की पत्रिका भी वितरण की गई
त्रिलोक ने बताया कि वह कम उम्र में ही भगवान बजरंगबली की पूजा अर्चना करते हैं और प्रत्येक वर्ष कुदरू माल कोरबा जिला में स्थित हनुमान जी के मंदिर में मथा टेकने जाते थे तब वहां पर नदी थी बहुत रेती थी और छोटा सा मंदिर था जो आज हनुमान जी का बडा मंदिर बन गया है और हमारे यहाँ इस ⛩मंदिर की स्थापना सन 1987 में उनके स्वर्गीय पिताजी श्री अटल मल सिदारा जी के द्वारा की गई थी उनके ही मार्गदर्शन में सन 2010 से आम भंडारे का आयोजन किया जाता है और आज भी इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए सह परिवार इस भंडारे में आकर अपनी सेवा दे रहे हैं वह भक्तजनों को भंडारा खिला रहे हैं उन्होंने बताया कि जब भी वह संकट में फंसे हैं तब तब बजरंगबली का नाम लेते हैं हनुमान चालीसा पढ़ते हैं पूजा करते हैं तो संकट अपने आप ही दूर हो जाते हैं बस श्रद्धा और भक्ति होनी चाहिए आप किसी भी भगवान की पूजा करें बस,भाव होना जरूरी है और जब यह आपके अंदर होगा तो आपको खुद ही महसूस होगा कि भगवान हमारे साथ हैं तो फिर डरने की क्या बात है आज के इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त सिदारा परिवार व मित्रजन मोहल्ले वासीयो का पूरा-पूरा सहयोग रहा

भव्यदिय
विजय दुसेजा