मतदान कर्मियों, पुलिस कर्मियों व अनिवार्य सेवा वालों के लिए डाक मतदान की व्यवस्था

जिला मुख्यालय में बनाए गए सुविधा केंद्र में करेंगे मतदान
बिलासपुर, 26 अप्रैल 2024/लोकसभा चुनाव कार्य में लगे मतदान कर्मियों, पुलिस कर्मियों के डाक मतदान के लिए जिला मुख्यालय में सुविधा केंद्र बनाए गए हैं। पूर्व में यह सुविधा केंद्र विधानसभा क्षेत्र के प्रशिक्षण स्थल पर प्रस्तावित थे। इसमें संशोधन किया गया है। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के मंथन सभागार में सभी विधानसभा क्षेत्र के डाक मतदाता वोटिंग कर सकेंगे। 30 अप्रैल से 5 मई 2024 तक सवेरे 9 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान समय तय किया गया है। कोनी स्थित सामग्री वितरण स्थल पर बनाए गए सुविधा केंद्र में 6 मई को सवेरे 9 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग किया जा सकता है। वहीं अनिवार्य सेवा श्रेणी के मतदाताओं के लिए भी जिला कार्यालय के मंथन सभागार में पोस्टल वोटिंग सेंटर बनाया गया है। यहां 30 अप्रैल से 2 मई तक सवेरे 9 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाला जा सकता है।