पि,एचडी में प्रथम स्थान प्राप्त किया पूनम ज्ञानचंदानी ने,

कोरबा सिंधी समाज का नाम रोशन किया

गरीबी को अभिशाप कहां गया है और गरीबी में जीऐ हर कोई इंसान नहीं चाहता है क्योंकि गरीबी जिंदगी का एक हिस्सा है जैसे अमीरी और गरीबी धूप और छांव सुख और दुख आते जाते रहते हैं इस तरह गरीबी स्थाई नहीं होती है जो आज गरीब है कल वह करोड़पति भी बन सकता है और जो करोड़पति है वह गरीब भी बन सकता है इसमें किसी व्यक्ति को गरीबों को हीन भावना से देखना मतलब भगवान का अपमान करना है भगवान ने इंसान बनाया है ना कि अमीर और गरीब बनाया है यह सोच हम इंसानों की है कि हम सामने वाले को कैसे देखते हैं और एक बात जरूर है मेरे तरंज्जुबे से कहता हूं कि जितना मैंने अपनी जिंदगी में घुमा हूं सीखा हूं देखा हूं
प्रतिभा अगर मुझे मिली है तो वह गरीबों के घरों में मिली है बस दुख इस बात का होता है कि उन्हें मंच नहीं मिलता सही प्लेटफॉर्म नहीं मिलता वरना वह किसी से काम नहीं है और आज इस बात को फिर से एक बार कोरबा की बेटी ने साबित करके दिखा दिया है अपनी पढ़ाई लिखाई से अपनी मेहनत से उनके पिताजी अशोक कुमार वह भाई गुलशन कुमार जिनका स्वर्गवास हो गया चार बहनों में सबसे छोटी बहन थी पूनम तीन बहनों का भी विवाह हो गया घर में अपनी माता के साथ रहती है खुद ब्यूटी पार्लर का काम करती है मेहंदी लगाने कार्य करती है और किसी के आगे हाथ नहीं फैलाया अपने स्वाभिमान को जिंदा रखा अपनी मेहनत से घर चलाया पढ़ाई लिखाई की और आज भी कर रही है भगवान की कृपा से उन्होंने पिएचडी में प्रथम स्थान प्राप्त किया
और अपने स्वर्गीय पिताजी और अपने माता जी वह अपने शहर अपने समाज का नाम अपने प्रदेश का नाम गर्व से ऊंचा किया जैसे ही यह खबर
छत्तीसगढ़ प्रदेश के
भूतपूर्व विधानसभा अध्यक्ष,,,सक्ती विधायक माननीय चरणदास महंत जी
को पता चली तो उन्होंने
पूनम ज्ञानचंदानी के घर रामसागरपारा निवास में पहुंचे,
पूनम ज्ञानचंदानी को प्रथम पी एच डी ( डाक्टर ऑफ फिलासफी ) जो राजनीति विषय विज्ञान में अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से 22/04/24 को मिली उसके लिए,
चरण दास मंहत जी ने बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दि अपने आशीर्वचन में कहा कि बड़े गर्व की बात है और खुशी की बात है कि हमारे नगर की एक बेटी ने अपनी मेहनत के बल पर जो आज मुकाम हासिल किया है वह बहुत ही खुशी की बात है और लोगों को एक प्रेरणा देने की बात है कि बगैर किसी के सहयोग से अपने मेहनत के बल आगे बढ़ा जा सकता है वह अपना मुकाम बनाया जा सकता है बस जरूरत है नेक कार्य करने की और ईमानदारी से उस पर अमल करने की
इस अवसर पर कोरबा नगर निगम के महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद जी और रामसागरपारा पार्षद श्री सन्तोष राठौर ने भी बधाई देकर ,,,,,,पूनम ज्ञानचंदानी के उज्ज्वल भविष्य का संदेश दिया ।
पूनम का भाई मनीष कुमार गुरबानी बिलासपुर निवासी ने भी अपनी बहन को फूलों को गुलदस्ता देकर बधाई दी व उनके लिए शुभकामनाएं दी
हमर संगवारी के प्रधान संपादक विजय दुसेजा ने भी बधाई दि ओर कहा कि भगवान झूलेलाल से प्रार्थना करेंगे कि पूनम, दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की करें इसी तरह अपने कार्य क्षेत्र में पढ़ाई में आगे बढ़ते रहे ओर अपने समाज का नाम उच्चा करती रहे

भव्यदिय
विजय दुसेजा