पूनम को राजनीतिक विज्ञान में पीएचडी, सिंधी युवक समिति ने किया सम्मान



बिलासपुर! अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर द्वारा कोरबा की पूनम ज्ञानचंदानी को राजनीतिक विज्ञान विषय में प्रथम पीएचडी अवार्ड डॉक्टर आफ फिलासफी का अवार्ड दिया गया सिंधी युवक समिति के संयोजक एवं संरक्षक अमर बजाज के अनुसार पूनम की उपलब्धि से सिंधी समाज गौरवान्वित हुआ है इस खुशी पर पूज्य सिंधी सेंट्रल महापंचायत पंचायत बिलासपुर एवं सिंधी युवक समिति द्वारा सिंधु विद्या मंदिर परिसर में पूनम के बिलासपुर आगमन पर एक समारोह रखकर शाल, श्रीफल, एवं अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष अजीत थावरानी ने उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर कोरबा शहर के रामसागर पारा दर्री रोड निवासी पूनम ज्ञानचंदानी ने अपने माता ज्योति ज्ञानचंदानी को प्रेरणा का स्रोत बताया और जागरूकता में प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की भूमिका एक अध्ययन छत्तीसगढ़ के विशेष संदर्भ में कहा कि 15 साल से इस कला को आगे बढ़ाने के साथ-साथ अपना अध्ययन और शोध कर भी जारी रखा गृहणी होने के बावजूद मां ने बेटी का हमेशा हौसला बढ़ाया है कि लोग राजनीतिक और खासकर मतदान के प्रति ज्यादा जागरूक नहीं रहते उनके प्रयास रहेगा कि अपने शोध के दौरान प्राप्त अनुभव और इस विषय को लेकर जनता में जागरूकता लाने का काम करेगी इस मौके पर बिलासपुर सिंधी समाज के प्रमुख अमर बजाज, अशोक बजाज, अजीत थारवानी, मनीष गुरबानी, किशोर कृपलानी, झामनदास चेतानी, दक्ष चंदवानी, दीपक गुरबानी समिति के सदस्य गण उपस्थित थे