श्री योग वेदांत सेवा समिति व्दारा 29 को विश्व सेवा दिवस के रूप में मनाया जायेगा अवतरण दिवस, होगें विभिन्न आयोजन

खंडवा।। श्री योग वेदांत सेवा समिति के तत्वावधान में देश भर के साधकों के साथ नगर में परम पूज्य संत श्री आसारामजी बापू का अवतरण दिवस सोमवार 29 अप्रैल विश्व सेवा दिवस के रूप में बडी़ श्रध्दा एवं आस्था के साथ मनाया जायेगा। इस दिन समिति व्दारा जिले भर के अनेक स्थानों पर विभिन्न आयोजन होगें। यह जानकारी देते हुए समिति के लक्ष्मण बिनवानी एवं निर्मल मंगवानी ने बताया कि इस शुभ मौके पर प्रातः 8 बजे से पड़ावा खंडवा स्थित सत्संग केंद्र में श्री आशा रामायणजी का सामुहिक पाठ एवं संत-साहित्य का वितरण किया जायेगा तत्पश्चात शासकीय जिला चिकित्सालय में मरीजों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना कर फलों का वितरण किया जायेगा। वही पलाश के फुलों के रस से निर्मित प्राकृतिक शरबत का वितरण भी होगा। वही प्रातः 10 बजे से नागचून रोड टिटगांव स्थित आश्रम में संत श्री आशारामजी बापू की पादूका जी का पूजन, श्री आशा रामायणजी का पाठ, सत्संग, भजन, कीर्तन समाप्ति पर विशाल भंडारा आयोजित होगा। सभी धर्म प्रेमी जनता से श्री योग वेदांत सेवा समिति व्दारा इस अवसर का लाभ उठावे की अपील की गई है।