हेमू नगर में 2 दिवसीय समर कैंप हुआ संपन्न

बिलासपुर. यूं तो समाज में बच्चों को पूरे वर्ष भर कुछ न कुछ सांस्कृतिक एवं अन्य सामाजिक संस्कार दिए जाते रहे हैं इसी क्रम में ग्रीष्मकालीन में विगत दिवस पूज्य सिंधी पंचायत हेमू नगर में आयोजित दो दिवसीय समर कैंप के साथ प्रतियोगिता संपन्न हुई
कार्यक्रम की शुरूआत भगवान झूलेलाल जी के फोटो पर माला अर्पण कर दीप प्रजवलित कर, आरती की गई, कार्यक्रम आरंभ हुआ
सांस्कृतिक सचिव नेहा डोडेजा ने बताया कि सिंधी धर्मशाला में महिला विंग द्वारा आयोजित इस समर कैंप प्रतियोगिता में बच्चों के लिए चित्रकला, मेहंदी व शेक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था वहीं चित्रकला दो वर्गों में रखा गया था. अ वर्ग के लिए जल ही जीवन है एवं ब वर्ग के लिए मेरे सपनों का भारत विषय दिया गया था जिसमें वर्ग अ में प्रथम केरवानी, एंजेल थावरानी, नायरा थावरानी एवं दक्ष जेसवानी ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया व पुरस्कार से सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया एवं सांत्वना पुरस्कार सिमरन मूलचंदानी को प्रदान किया गया. वहीं वर्ग ब में गीतिका थावरानी विजेता रही इसी प्रकार से प्रतियोगिता में प्रथम कोमल नेवलानी एवं द्वितीय सोनम तोलानी ने हासिल किया इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल रजनी मूलचंदानी तथा प्रीति जसवानी ने अपनी अहम भूमिका निभाई इस कार्यक्रम को सफल बनाने महिला विंग की अध्यक्ष प्रिया रावलानी, कंचन वाटवानी के अलावा महिला विंग की अनेक सदस्यों का सहयोग रहा

भव्यदिय

विजय दूजेसा