हमर संगवारी की प्रथम वर्षगांठ संत लाल सांई जी के संग 🎂केक काटकर मनाई

वैसे तो जन्मदिन और वर्षगांठ मनाना आम बात है,
पर एक अखबार की वर्ष गांठ मनाना बहुत बड़ी बात है क्योंकि आज के इस समय में अखबार निकालना आसान काम नहीं है अगर कोई पैसे वाला निकालता है तो ठीक है अगर कोई आम नागरिक ,मध्य वर्गीय, निम्न वर्ग का कोई व्यक्ति अखबार निकलता है तो उसको बहुत बड़ी परेशानी होती है सबसे बड़ी परेशानी है पैसे की फिर आगे और बहुत सी परेशानियां आती रहती हैं लगातार अखबार छापना निकलना हर किसी के बस की बात नहीं है और सही भी है यही बात हर कोई मुझे भी कहता था पर लगातार 18 से 20 वर्षों तक पत्रकारता के क्षेत्र में कार्य करते हुए समाज सेवा करते हुए मैने 2023 में हमर संगवारी नाम से अपनी अलग साप्ताहिक, अखबार आरंभ की 25 अप्रैल 2023 को प्रथम अंक का प्रकाशन हुआ जिसकी प्रति श्री झुलेलाल मंदिर, झुलेलाल नगर में पहुंचकर संत लाल सांई जी से इसका विमोचन करवाया इन 1 साल में बहुत कुछ गुजर गया,बहुत परेशानी हुई क्योंकि 12 पेज का अखबार और चार पेज रंगीन , 8 पेज ब्लैक एंड व्हाइट फुल साइज का निकालना,ओर पैसे का बंदोबस्त करना बहुत तकलीफ वाली बात थी वह,हर सप्ताह विजय की कलम ✏ लिखना,नए-नए मुद्दों पर लिखना जनता की आवाज को सामने लाना जनता की परेशानियों को आगे बताना अकेले में सारा कार्य करना आसान नहीं था क्योंकि इस बीच कुछ लोग ऐसे भी थे जो नहीं चाहते थे अखबार निकले क्योंकि उन्हें डर 😱 लगने लगा था कि यह सच की खबर छपता है तो हमारे भी कहीं पर्दाफाश न कर दे इसलिए वह इसी काम में लगे रहते थे और आज भी लगे हुए हैं पर जैसे ही मैंने पहले कॉपी निकाली थी मैं भगवान झूलेलाल को अर्पण करके कहा था की यह अखबार आपका है आपको चलाना है कैसे चलाओगे वह आप जाने, स्वर्गीय
ममता मयी माँ👩 कलावती दुसेजा का आशीर्वाद भगवान झूलेलाल की कृपा से आगे बढते गए ओर परेशानियों को दूर करते हुए 1 साल लगातार अखबार निकालते हुए 25 अप्रैल 2024 को प्रथम वर्षगांठ,हमर संगवारी की मनाई झूलेलाल मंदिर ,झुलेलाल नगर पहुंचकर संतलाल सांई जी से आशीर्वाद लिया और केक काटकर प्रथम वर्षगांठ मनाई वह उन्हें प्रथम वर्षगांठ की प्रथम कापी भेद की,सांई जी ने आशीष वचन में कहा कि हमर संगवारी जैसा नाम है आज वह हर किसी की संगवारी बन चुका है आज यह नाम लोगों के जुबान पर चढ़ा हुआ है और हर कोई इसे पसंद करता है छोटे से लेकर बडो़ तक , एवं इसमें
हर समाज की हर वैरायटी की खबरें होती हैं खासकर धार्मिक और सांस्कृतिक खबरों को जिस तरह प्रमुखता से स्थान दिया जाता है वह बहुत ही साहरनीय, प्रयास है और समाज की खबरों को भी अच्छा स्थान दिया जाता है अच्छी कवरेज दी जाती है वह अन्य मुद्दों को भी विजय की कलम के माध्यम से जिस तरह सामने रखा जाता है बहुत ही अच्छा प्रयास है इसी तरह जनता की सेवा करते हुए जनहित के मुद्दे उठाते हुए हमर संगवारी दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करते रहे इस अवसर पर हमर संगवारी के प्रधान, संपादक विजय दुसेजा, गोविंद दुसेजा पत्रकार, हरिकिशन गंगवानी किशोर आडवाणी का संतलाल सई जी के द्वारा प्रखर पहनकर सम्मान किया गया व आशीर्वाद दिया गया
सोशल मीडिया के माध्यम से अलग-अलग शहरों से अलग-अलग प्रदेशों से कई लोगों ने हमर संगवारी की प्रथम वर्ष गांठ पर बहुत-बहुत बधाइयां और शुभकामनाएं दी
हमर संगवारी परिवार की ओर से हम सभी पाठकों का विज्ञापन दाताओं का शुभचिंतकों का वह ,प्रत्यक्ष  या /अप्रत्यक्ष  जिन-जिन लोगों ने हमें सहयोग दिया उन सभी लोगों का हम आभार व्यक्त करते हैं और धन्यवाद देते हैं आगे भी आपका सहयोग मार्गदर्शन आशीर्वाद हमें यूं ही मिलता रहेगा

भवदीय
विजय दुसेजा