नवीन पंजवानी दिव्यांग कल्याण मंच द्वारा संचालित राजिम स्थित संकल्प सेवा संस्थान जो कि नाम से ही स्पष्ट है यह दिव्यांग विशेषतः दृष्टि विहीन बच्चों को शिक्षित कर समाज में विशिष्ट स्थान दिलवाने को संकल्पित है इसी विद्यालय के दृष्टि बाधित बालिकाओं के लिए ब्रेल लिपि की विशेष किट जिसमे ब्रेल किट , ब्रेल स्लेट , अलेक्स व शतरंज आदि खेल व शिक्षण सामग्री समाहित रहती है इसके कीमती होने के कारण कम आय वर्ग वाले माता पिता के लिए व्यवस्था करना असम्भव था अतः शालेय शिक्षिका गण ने बिलासपुर रामा वैली निवासी युवा उद्योग पति व सामाजिक संस्था सेवा एक नई पहल के सक्रिय सदस्य नवीन पंजवानी से संपर्क कर अपनी समस्या साझा की इस किट के लिए संस्था के संयोजक सतराम जेठमलानी ने बिलासपुर स्थित ब्रेल प्रेस से उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया गया जिससे पता चला की कि यह किट सिर्फ़ और सिर्फ देहरादून स्थित संस्थान राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांग जन सशक्तिकरण भारत सरकार में ही उपलब्ध हो सकती है तदुपरांत नवीन पंजवानी की देहरादून में अध्ययन रत बालिका स्नेहा पंजवानी ने अपने एफर्ट लगा उक्त किट उपलब्ध करवाई जिसे पाकर इन अबोध बालिकाओं के चेहरे खिल उठे सामग्री प्रदाय कर्ता नवीन पंजवानी ने आशा व्यक्त करी कि इससे विशिष्ट शिक्षण सामग्री के सदुपयोग से इन बच्चों के शिक्षा के स्तर में निश्चित ही बदलाव आएगा और पढ़ लिख कर वे समाज के सशक्त अंग व अपने परिजनों का आर्थिक संबल भी बनेंगे।