अवतरण दिवस विश्व सेवा दिवस के रूप मनाया गया आयोजित हुए विभिन्न आयोजन

खंडवा। श्री योग वेदांत सेवा समिति के तत्वावधान में देश भर के साधकों के साथ नगर में परम पूज्य संत श्री आसारामजी बापू का अवतरण दिवस विश्व सेवा दिवस के रूप में बडी़ श्रध्दा एवं आस्था के साथ मनाया गया। इस दिन समिति व्दारा जिले भर के अनेक स्थानों पर विभिन्न आयोजन हुए। यह जानकारी देते हुए समिति के लक्ष्मण बिनवानी एवं निर्मल मंगवानी ने बताया कि इस शुभ मौके पर प्रातः 8 बजे से पड़ावा खंडवा स्थित सत्संग केंद्र में श्री आशा रामायणजी का सामुहिक पाठ आयोजित हुआ। वहीं संत-साहित्य का वितरण भी किया गया। तत्पश्चात शासकीय जिला चिकित्सालय में मरीजों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना के फलों का वितरण किया गया। वही दोपहर 12 बजे से देर शाम तक इस भीषण गर्मी में खंडवा नगर पालिका निगम के सामने स्टॉल लगाया जाकर पलाश के फुलों के रस से निर्मित प्राकृतिक शरबत का वितरण भी किया गया। प्रातः 10 बजे से नागचून रोड टिटगांव स्थित आश्रम में संत श्री आशारामजी बापू की पादूका जी का पूजन, श्री आशा रामायणजी का पाठ, सत्संग, भजन, कीर्तन समाप्ति पर विशाल भंडारा आयोजित हुआ। आयोजन के दौरान नरेश बालवानी, गोविंद तिरोले, कृष्णा पटेल, रमेश भाई कौरगला, अतुल चौधरी, ताराचंद रोहड़ा, धर्म प्रेमी जनता के साथ ही श्री योग वेदांत सेवा समिति के साधक भाई बहनों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर धर्म लाभ लिया।