वकील संघ जल्द करेंगे उच्च अधिकारियो से शिकायत

नव निर्मित तहसील कार्यालय में व्याप्त समस्याओ से क्षुब्ध है

बिलासपुर सकरी –:::नगर से दूर भरनी परसदा मार्ग पर सकरी तहसील कार्यालय में व्यवस्था के नाम पर तहसील कार्यालय भवन और वकीलों के बैठक भवन के आलावा कुछ भी व्यवस्था नहीं होने से सकरी तहसील वकील संघ ने प्रशासन पर भारी नाराजगी जाहिर करते हुए बैठक में पूरी अव्यवस्था का चिठा खोल के रख दिया.पिने को पानी नहीं इतनी भभकती गर्मी में कूलर बिगड़ा पड़ा है.पुराने तहसील कार्यालय सकरी नगर में होने से वकीलों की दिनभर काम मिल जाता रहा है .सकरी थाना महिला बाल विकास परियोजना बिजली कार्यालय निजी शासकीय स्कूलों अन्य कई शासकीय निजी प्रयोजनों के कार्यालय आसपास होने से दिनभर सभी वकीलों को पर्याप्त काम मिल जाता था जिससे सभी वकीलों काम की दिक्क्त नहीं होती लेकिन जबसे तहसील कार्यालय यहाँ शिफ्ट हुवा सिर्फ तहसील के प्रकरणों पर नजर गड़ाए वकील संघ बैठा रहते है लेकिन यहाँ भी समस्या है पटवारी आर आई से लेकर तहसीलदार तक प्रकरण प्रतिवेदन में इतना लेट लतीफी करते है कि पक्षकार आते है तारिक लेकर चले जाते है कई बार तो पक्षकार फोन से ही पता कर लेते है की आज साहब नहीं बैठे है तो फिर इतना दूर कौन जाए जहाँ चाय नास्ता भी नहीं मिलता है न तो पक्षकारो केलिए कोई छावनी है न बैठक स्थल इतनी चिलचिलाती धूप में आखिर जाए तो जाए कहाँ.कार्यालय का स्थान चयन पर सवाल उठाते वकीलों ने कहा कि सकरी तहसील में अधिकारी कर्मचारी मर्जी के मालिक हो गए है सामान्य प्रकरण निपटारा में महीनो लग रहे है.चारो तरफ से वीरान इस कार्यालय से जनता जुड़ नहीं पा रही है पूर्वर्ती कांग्रेस सरकार पर भड़ास निकालते हुए संघ ने कहा कि पुराने भवन को ही मरम्मत किया जा सकता था जो नये भवन के निर्माण से आधे से भी कम खर्च काम पूरा हो सकता था किन्तु ठेका एजेंसी को फायदा पहुँचाने की नियत से नये भवन का निर्माण किया गया जहाँ सुविधाओं के आभाव में पक्षकारो के साथ वकीलों को दिनभर तपने पड़ रहा है .पूरा संघ इसकी पुर जोर शिकायत कर आवाज़ उठाएगी ताकि प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित हो .इस मौके पर संघ अध्यक्ष हरीश तिवारी सचिव
मनहरण श्रीवास मनबोध कौशिक,अजय चौबे सुरेंद्र लहरे ,सचिन्द्र मेहर ,आदित्य यादव अमित निर्मलकर उपाध्यक्ष निरु पांडेय चित्रेश श्रीवास शिव वस्त्रकार विपिन चंद्र पाटले राकेश वस्त्रकार जयेतरण निर्मलकर रवि मेहर नरोत्तम विश्वकर्मा मनोज राठौर ओमप्रकाश रात्रे इत्यादि वकीलों की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई