चेम्बर द्वारा आयोजित, आज के व्यापारी संगठन के सम्मान समारोह में,भाजपा जिला रायपुर के पदाधिकारी गण,रायपुर के सभी व्यापारी संगठन की उपस्थिति में आदरणीय उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा-पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी,चेम्बर महामंत्री अजय भसिन,शंकर बजाज,राहुल खूबचंदानी,राजेश गुरनानी,जयंती भाई पटेल,केदार गुप्ता,टिकू साहू, राकेश गुप्ता एवं दिनेश अठवानी व सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।आज का मुख्य विषय रहा: 7मई 2024 का लोकसभा चुनाव।।
चुनाव की सभी तैयारियां,सभी राजनीतिक दल कर रहे हैं।।आयोजन में वोट निकालना,वोट दिलाना,अपनी पार्टी को जिताना मुख्य तैयारी की प्रमुख आवश्यकता रही।।आप सभी मिलजुलकर एक-एक वोट निकालें,सभी वोटर से वोटिंग करवाना प्रत्येक व्यापारी निभाएगा।।
रायपुर शहर व ग्रामीण इलाकों में मतदान का अर्थ-मतदान की जरूरत- लोकतंत्र की रक्षा करना हम सभी का कर्तव्य है,हमें देशहित में आधा दिन यह प्रयास करना है।।
अपना परिवार-पड़ौसी एवं शहर व प्रत्येक गांव के प्रत्येक नागरिक को वोटिंग के प्रति जागरूक कर वोटिंग 100% करवाना है।।
आज से ही आप सभी इस प्रयास में लगें,जो व्यक्ति मतदान के प्रति जागरूक नहीं है,उसकी खोज कर उन्हें शिक्षित करें,चुनाव के दिन उनसे मतदान करवाएं।।आपके पास जो दोपहिया-चौपहिया वाहन की व्यवस्था हो,उसे प्रातः 7बजे से संध्या 6बजे तक भरपूर इस्तेमाल करें।।
हमारा हर व्यापारी इस हेतु सक्षम- सशक्त व जिम्मेदार भी है।।इस आयोजन का मूल उदेश्य लोकतंत्र की रक्षा हेतु 100% मतदान के बारे में जागरूकता फैलाना था।।आज की उपस्थिति ने इसका सबूत भी दे दिया।।
अपनी राय,सलाह,मार्गदर्शन अवश्य दे,यह आप सभी से पुनः आग्रह है।।