लापता किशोरी हैदराबाद में मिली, ब्लैकमेल करने वाला सोहेल खान गिरफ़्तार

किशोरी बोली- वीडियो रिकॉर्ड कर लिया था, जिसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता था।

रीवा। समान थाना क्षेत्र से 14 वर्षीय किशोरी कुछ दिनों पहले लापता हो गई थी। परिजनों ने धारा 163 के तहत मामला 29 अप्रैल को समान थाने में दर्ज करवाया था। जांच में पुलिस को पता चला की किशोरी हैदराबाद में है। किशोरी को हैदराबाद में सोहेल खान ने अपने पास रखा था। साइबर पुलिस और समान थाना पुलिस की संयुक्त टीम को हैदराबाद भेजा गया। जहां से आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता था
नाबालिक ने बयान में बताया कि इंटरनेट मीडिया से सोहेल खान से उसका संपर्क हुआ था। जहां से वह उसे वीडियो चैट भी किया करता था। उसने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया था, जिसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया करता था। आरोपित ने किशोरी को हैदराबाद बुला लिया और हैदराबाद में उसे अपने साथ रख लिया था। जहां परिजनों की शिकायत पर लगातार लड़की की तलाश की जा रही थी। पुलिस ने आरोपी सोहेल खान को हैदराबाद से गिरफ्तार कर सामान थाने में लाकर पेश किया है। जिसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।